ETV Bharat / city

नाहन में फिट इंडिया फ्रीडम रन में सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा, कोविड प्रोटोकॉल का पालन

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला सिरमौर नेहरू युवा केंद्र द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया. नाहन में आयोजित इस फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम में एडीसी सिरमौर मीनाक्षी सिंह तोमर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौड़ से पूर्व आयोजित कार्यक्रम के दौरान ऑर्गेनिक खेती कर रहे युवा और कोरोना काल में बेहतरीन सेवाएं देने वाले युवाओं को सम्मानित किया. साथ ही युवाओं को फिट रहने को लेकर शपथ दिलाई. कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया.

Fit India Freedom Run program organized in Nahan
फोटो.
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 3:35 PM IST

नाहन: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला सिरमौर नेहरू युवा केंद्र द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया. इस दौड़ का शुभारंभ एडीसी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने हरी झंडी दिखाकर किया.

दरअसल जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम में एडीसी सिरमौर मीनाक्षी सिंह तोमर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौड़ से पूर्व आयोजित कार्यक्रम के दौरान ऑर्गेनिक खेती कर रहे युवा और कोरोना काल में बेहतरीन सेवाएं देने वाले युवाओं को सम्मानित किया. साथ ही युवाओं को फिट रहने को लेकर शपथ दिलाई. कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया.

एडीसी सोनाक्षी सिंह तोमर ने कहा कि आज के व्यस्त समय में अपने आप को फिट रखना एक चुनौती बन गई है. ऐसे में अपने आप को फिट रखना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि युवाओं साथ-साथ गृहणियों को भी प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट शारीरिक व्यायाम खेलकूद या फिर अन्य शारीरिक कार्य करके फिट रखना चाहिए.

वहीं, नेहरू युवा केंद्र सिरमौर के समन्वयक अनिल डोगरा ने बताया कि जिला सिरमौर में 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया. इस दौड़ में जिला के सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया.

जिला परिषद भवन से शुरू हुई दौड़ में युवा महिमा लाइब्रेरी, लिटन मेमोरियल, चौगान, नया बाजार होते हुए वापस जिला परिषद भवन पहुंचे. युवाओं ने इस दौड़ के माध्यम से लोगों को फिट रहने के बारे जागरूक किया. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए जिला सिरमौर के 75 नवयुवक मंडलों का चयन किया गया है. बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के लिए जिला भर में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सोलन में किसान नेता राकेश टिकैत का विरोध, आढ़तियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की

नाहन: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला सिरमौर नेहरू युवा केंद्र द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया. इस दौड़ का शुभारंभ एडीसी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने हरी झंडी दिखाकर किया.

दरअसल जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम में एडीसी सिरमौर मीनाक्षी सिंह तोमर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौड़ से पूर्व आयोजित कार्यक्रम के दौरान ऑर्गेनिक खेती कर रहे युवा और कोरोना काल में बेहतरीन सेवाएं देने वाले युवाओं को सम्मानित किया. साथ ही युवाओं को फिट रहने को लेकर शपथ दिलाई. कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया.

एडीसी सोनाक्षी सिंह तोमर ने कहा कि आज के व्यस्त समय में अपने आप को फिट रखना एक चुनौती बन गई है. ऐसे में अपने आप को फिट रखना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि युवाओं साथ-साथ गृहणियों को भी प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट शारीरिक व्यायाम खेलकूद या फिर अन्य शारीरिक कार्य करके फिट रखना चाहिए.

वहीं, नेहरू युवा केंद्र सिरमौर के समन्वयक अनिल डोगरा ने बताया कि जिला सिरमौर में 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया. इस दौड़ में जिला के सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया.

जिला परिषद भवन से शुरू हुई दौड़ में युवा महिमा लाइब्रेरी, लिटन मेमोरियल, चौगान, नया बाजार होते हुए वापस जिला परिषद भवन पहुंचे. युवाओं ने इस दौड़ के माध्यम से लोगों को फिट रहने के बारे जागरूक किया. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए जिला सिरमौर के 75 नवयुवक मंडलों का चयन किया गया है. बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के लिए जिला भर में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सोलन में किसान नेता राकेश टिकैत का विरोध, आढ़तियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.