नाहनः फायर सीजन शुरू होते ही अग्निशमन विभाग ने सिरमौर जिला में कमर कसना शुरू कर दिया है. अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 2-3 दिनों में जिला में एक दर्जन के करीब आगजनी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसलों सहित लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है.
दरअसल इस बार बारिश कम होने की वजह से फायर सीजन 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है. अमूमन यह 15 अप्रैल से शुरू होता है. फायर सीजन को देखते हुए हर बार की तरह अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियों पर भी रोक लगा दी गई है. वहीं, नाहन स्थित अग्निशमन विभाग के मुताबिक फायर सीजन से बहुत पहले ही विभाग की आगजनी की घटनाओं को लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है.
फायर सीजन से निपटने के लिए 2 महीने पहले से तैयारियां शुरू
मीडिया से बात करते हुए नाहन स्थित अग्निशमन केंद्र के स्टेशन फायर आफिसर पीएस सेन ने बताया कि बारिश कम होने व गर्मी की दस्तक के साथ इस बार फायर सीजन का रूप भंयकर दिख रहा है. फायर सीजन से निपटने के लिए विभाग ने 2 महीने पहले ही तैयारियां शुरू कर दी थी. स्टाफ की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है.
फायर टैंडरों सहित उपकरणों भी अपडेट
हाइड्रेंट सिस्टमों सहित प्राकृतिक स्त्रोतों से भी पानी लेने की तैयारियां पहले ही की जा चुकी है. फायर टैंडरों सहित उपकरणों को भी अपडेट रखा गया है. पिछली 31 मार्च व 1 अप्रैल को भी नाहन विधानसभा क्षेत्र में कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के साथ जान व माल की सुरक्षा की.
विभाग की लोगों से अपील
अग्निशन विभाग ने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि फायर सीजन को देखते हुए यदि कोई आग छोटी भी हैं, तो तुरंत उसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दूरभाष नंबर 101 या 01702-222500 पर दें, ताकि आगजनी की घटनाओं से समय रहते निपटा जा सके.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा के रहने वाले राकेश हरिद्वार के महाकुंभ में गरीबों को करा रहे भोजन