ETV Bharat / city

कर्फ्यूः शिलाई में 25 सवारियां भर दौड़ाई गाड़ी, मामला दर्ज

जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल में पुलिस ने सवारियां भर कर आवाजाही करने वाले गाड़ी चालक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज किया गया है.

FIR registered against driver
FIR registered against driver
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 9:15 AM IST

शिलाईः कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश में कर्फ्यू और लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान आवाजाही पर रोक लगाई गई है. जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल में पुलिस ने कर्फ्यू का उलंघन करने वाले गाड़ी चालक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार बालिकोटी क्षेत्र से लगभग 25 सवारियों को लेकर शिलाई बाजार से जा रही गाड़ी को पुलिस ने गश्त के दौरान रोका. पुलिस को देखते ही गाड़ी में बैठी सवारियां भाग खड़ी हुई, लेकिन गाड़ी चालक को पकड़ लिया गया. गाड़ी चालक पुलिस को कर्फ्यू के दौरान गाड़ी चलाने का कोई ठोस कारण नहीं बता पाया और साथ ही कर्फ्यू पास भी नहीं दिखा पाया, जिसके बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ आईपीसी धारा 188, 269, 270 के तहत मामला दर्ज करके गाड़ी को जब्त कर लिया गया है.

गौरतलब है कि कर्फ्यू लगने के बाद से लगातार क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों से लोग कर्फ्यू में ढील के समय पर खरीदारी करने बाजार पहुंच रहे हैं. गांव से बाजार तक लाने के लिए ग्रामीणों को निजी और टैक्सी गाड़ियों में मवेशियों की तरह भरा जाता है. पुलिस की आखों में धूल झोंक कर गाड़ी चालकों द्धारा लोगों को बाजार से एक किलोमीटर दूर उतार लिया जाता है.

ये भी पढ़ें- नालागढ़ से IGMC लाए गए 3 कोरोना संक्रमित मरीज, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

शिलाईः कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश में कर्फ्यू और लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान आवाजाही पर रोक लगाई गई है. जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल में पुलिस ने कर्फ्यू का उलंघन करने वाले गाड़ी चालक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार बालिकोटी क्षेत्र से लगभग 25 सवारियों को लेकर शिलाई बाजार से जा रही गाड़ी को पुलिस ने गश्त के दौरान रोका. पुलिस को देखते ही गाड़ी में बैठी सवारियां भाग खड़ी हुई, लेकिन गाड़ी चालक को पकड़ लिया गया. गाड़ी चालक पुलिस को कर्फ्यू के दौरान गाड़ी चलाने का कोई ठोस कारण नहीं बता पाया और साथ ही कर्फ्यू पास भी नहीं दिखा पाया, जिसके बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ आईपीसी धारा 188, 269, 270 के तहत मामला दर्ज करके गाड़ी को जब्त कर लिया गया है.

गौरतलब है कि कर्फ्यू लगने के बाद से लगातार क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों से लोग कर्फ्यू में ढील के समय पर खरीदारी करने बाजार पहुंच रहे हैं. गांव से बाजार तक लाने के लिए ग्रामीणों को निजी और टैक्सी गाड़ियों में मवेशियों की तरह भरा जाता है. पुलिस की आखों में धूल झोंक कर गाड़ी चालकों द्धारा लोगों को बाजार से एक किलोमीटर दूर उतार लिया जाता है.

ये भी पढ़ें- नालागढ़ से IGMC लाए गए 3 कोरोना संक्रमित मरीज, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.