पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में गिरिपार क्षेत्र में बीपीएल श्रेणी में होने के बावजूद एक परिवार को 7 साल बाद भी सरकार के आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. परिवार के मुखिया का कहना है कि इतने सालों में हर पार्टी के नेता से उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है.
बता दें कि गिरिपार की राजपुर पंचायत के रामनगर गांव में रहने वाले फत्तू आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है. इस परिवार को बीपीएल का राशनकार्ड भी दिया गया है, लेकिन इस दस्तावेज का फायदा सिर्फ सरकारी राशन की दुकान पर ही मिल रहा है.
आज तक इस परिवार को आवास, विद्युत व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है. फत्तू राम की कई पीढ़ियां गरीबी के दौर से गुजर चुकी है. फत्तू का परिवार इतना गरीब है कि इनके घर में अभी तक रोशनी तक नहीं पहुंची है. हर पांच वर्ष कई राजनैतिक पार्टियां आती है और लुभावने प्रलोभन देकर चली जाती है लेकिन उसके बाद इस गरीब को भुला दिया जाता है. बता दें कि फत्तू ने पिछले करीब 15 वर्षों से पंचायत व अन्य विभाग के चक्कर काटे हैं, उन्हें सम्पूर्ण दस्तावेज भी दिए है, परन्तु उन्हें आवास के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है.
खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में अभी कुछ दिन पहले ही आया था और पंचायत प्रधान से इस बारे में बातचीत भी की गई है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस व्यक्ति को मकान दिया जाएगा.