ETV Bharat / city

सिरमौर में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से खेतों तक पहुंचेगा नदियों का पानी- ऊर्जा मंत्री

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत नदियों का पानी किसानों के खेतों तक पहुंचाया जाएगा, पांवटा साहिब क्षेत्र में गिरी नदी से पानी उठाने के लिए 60 करोड़ की प्रपोजल तैयार किया गया है. खेतों में पानी पहुंचने से किसान फसलों का बेहतर उत्पादन कर पाएंगे, जिससे उनके आमदनी भी बढ़ेगी.

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 11:11 AM IST

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

नाहन: सिरमौर जिला में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत नदियों का पानी किसानों के खेतों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि किसानों को सिंचाई की सुविधा मिल सके और किसान फसलों का बेहतर उत्पादन कर पाए. इसको लेकर सरकार प्रयासरत है.

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि जिला की प्रमुख नदियों से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत पानी उठाने के लिए प्रपोजल तैयार की जा रही है. शुरुआती चरण में पांवटा साहिब क्षेत्र में गिरी नदी से पानी उठाने के लिए 60 करोड़ की प्रपोजल तैयार किया गया है. नदियों के माध्यम से जब खेतों में भरपूर मात्रा में पानी पहुंचेगा, तो इससे कृषि के क्षेत्र में क्रांति आएगी और जिला कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

विभागों को जरूरी दिशा निर्देश जारी

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिला में पांवटा साहिब, श्री रेणुका जी और शिलाई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां आसानी से नदियों का पानी खेतों तक पहुंचाया जा सकता है. लिहाजा इसे लेकर संबंधित विभागों को इस बाबत जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. कुल मिलाकर सरकार किसानों के खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए पूरे प्रयास कर रही है. देखना यह होगा कि इस दिशा में कितनी कामयाबी मिलती है.

ये भी पढ़ें- शांता कुमार के बयान पर सीएम जयराम ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

नाहन: सिरमौर जिला में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत नदियों का पानी किसानों के खेतों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि किसानों को सिंचाई की सुविधा मिल सके और किसान फसलों का बेहतर उत्पादन कर पाए. इसको लेकर सरकार प्रयासरत है.

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि जिला की प्रमुख नदियों से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत पानी उठाने के लिए प्रपोजल तैयार की जा रही है. शुरुआती चरण में पांवटा साहिब क्षेत्र में गिरी नदी से पानी उठाने के लिए 60 करोड़ की प्रपोजल तैयार किया गया है. नदियों के माध्यम से जब खेतों में भरपूर मात्रा में पानी पहुंचेगा, तो इससे कृषि के क्षेत्र में क्रांति आएगी और जिला कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

विभागों को जरूरी दिशा निर्देश जारी

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिला में पांवटा साहिब, श्री रेणुका जी और शिलाई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां आसानी से नदियों का पानी खेतों तक पहुंचाया जा सकता है. लिहाजा इसे लेकर संबंधित विभागों को इस बाबत जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. कुल मिलाकर सरकार किसानों के खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए पूरे प्रयास कर रही है. देखना यह होगा कि इस दिशा में कितनी कामयाबी मिलती है.

ये भी पढ़ें- शांता कुमार के बयान पर सीएम जयराम ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.