पांवटा साहिब: देश-प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते एहितायतन देश-प्रदेश में लॉकडाउन किया गया था. इस दौरान श्रमिकों, दिहाड़ीदार मजदूरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. काम न मिलने की वजह से मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अनलॉक 1 में सरकार ने शर्तों के साथ काम करने की छूट दी है.
लॉकडाउन के दौरान बाहरी राज्यों के मजदूर अपने-अपने घर चले गए. अब मजदूर न मिलने से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में किसानों ने खेतों में धान लगाने का काम शुरू कर दिया है. सोमवार और मंगलवार को हुई बरसात से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. किसानों ने धान की फसल की रोपाई शुरू कर दी है.
उपमंडल पांवटा साहिब के लगभग सभी मैदानी क्षेत्रों में धान की खेती की जाती है. कोरोना के कारण इस बार किसानों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मजदूर न मिलने की वजह से उपमंडल माजरा, पुरुवाला, बद्रीपुर, शुभखेड़ा, नवादा, हरिपुर, फूलपुर, बांगरन, शिवपुरा, भगानी, मेरुवाला आदि क्षेत्रों में किसानों ने धान रोपाई का कार्य करना शुरू कर दिया है. किसानों को मजदूर न मिलने की वजह से खुद ही धान की रोपाई का कार्य करना पड़ रहा है.
किसानों का कहना है कि इस बार की बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हुई है. बारिश न होने के चलते सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का सहारा लेना पड़ता था. एक ओर जहां बारिश होने से किसानों को राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर मजदूरों की कमी के चलते समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है. मजबूरन किसानों ने धान रोपाई का कार्य खुद ही शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: पुनर्मूल्यांकन करवाने के इच्छुक परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू