पांवटा साहिब: गुरु की नगरी पांवटा साहिब के बद्रीपुर में गुरुवार को नेशनल हाईवे अथाॅरिटी ने दुकानदारों के किए गए अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाा दिया. हालांकि, इसको लेकर दुकानदारों ने पूरा विरोध जताया, लेकिन हाइवे अथाॅरिटी ने किसी की नहीं सुनी और अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में नेशनल हाईवे के करीब 8 किलोमीटर के हिस्से को फोरलेन बनाया जा रहा है. इस दौरान बद्रीपुर में अतिक्रमण को हटाने के लिए नेशनल हाईवे अथाॅरिटी ने पुलिस की मदद ली और अतिक्रमण को हटा दिया.
इस बीच कई लोगों ने नेशनल हाईवे अधिकारियों का विरोध किया, लेकिन पुलिस बल और नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटा दिया. बता दें कि नेशनल हाईवे पहले ही कई बार लोगों को नोटिस थमा चुका है,लेकिन व्यापारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया.
नेशनल हाईवे अथाॅरिटी के एसडीओ सूर्यकांत ने बताया कि नेशनल हाईवे फोरलेन निर्माण किया जा रहा है. लोगों को पहले ही अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिए गए थे. बार-बार नोटिस देने के बावजूद कुछ लोग अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं थे, जिसके बाद पुलिस की मदद से इस अतिक्रमण को हटाया गया. वहीं, आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें :परमवीर विक्रम बत्रा की जयंती, करगिल का वो 'शेरशाह', जिसके किस्से आपमें जोश भर देंगे