ETV Bharat / city

सिरमौर के कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क में हाथी की दस्तक, उत्तराखंड से पहुंचे गजराज

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 8:23 PM IST

पांवटा साहिब के तहत सिंबलवाड़ा में स्थित कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क में एक हाथी ने दस्तक दी है. उत्तराखंड से हिमाचल पहुंचे इस नर हाथी की उम्र 10 से 15 वर्ष तक बताई जा रही है. स्थानीय पार्क में गजराज के आगमन को लेकर वन्य प्राणी विभाग भी उत्साहित है.

सिंबलवाड़ा कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क में हाथी ने दस्तक
सिंबलवाड़ा कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क में हाथी ने दस्तक

नाहनः सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत सिंबलवाड़ा में स्थित कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क में एक हाथी ने दस्तक दी है. उत्तराखंड से हिमाचल पहुंचे इस नर हाथी की उम्र 10 से 15 वर्ष तक बताई जा रही है. स्थानीय पार्क में गजराज के आगमन को लेकर वन्य प्राणी विभाग भी उत्साहित है. हालांकि, यहां अक्सर हाथियों का आवागमन होता रहता है, लेकिन गर्मी के इस मौसम में पहली बार यहां गजराज ने दस्तक दी है.

दरअसल हाथियों के विचरण के लिए सिंबलवाड़ा में पर्याप्त सुविधाएं मौजूद है. उत्तराखंड के राजा जी नेशनल पार्क के अलावा पांवटा साहिब के ही समीप हरियाणा की सीमा में कलेसर में भी नेशनल पार्क मौजूद है. लिहाजा यहां हाथियों का आवागमन अक्सर होता रहता है.

वीडियो रिपोर्ट.

उत्तराखंड से सिंबलवाड़ा पार्क में हाथी का प्रवेश

सिंबलवाड़ा स्थित कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क के रेंज ऑफिसर मुंशीराम चौहान ने बताया कि कुछ दिनों पहले पार्क में एक हाथी का आगमन हुआ, जिसने उत्तराखंड के राजा जी नेशनल पार्क से सीमा को पार करते हुए बहराल के रास्ते यहां प्रवेश किया है. उन्होंने बताया कि कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क में भी हाथियों के लिए भोजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. यह हाथी अधिकतर बांस व रोहिणी इत्यादि पसंद करते हैं, जोकि यहां के नेशनल पार्क में भरपूर मात्रा में उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि हाथियों के पानी की व्यवस्था के लिए भी स्थानीय पार्क में जगह-जगह पक्के व कच्चे वॉटर पाउंड भी बनाए गए हैं, जिस वजह से इन्हें यहां पानी की भी दिक्कत नहीं आती है.

पार्क में जानवरों की देखरेख के तमाम स्टॉफ उपलब्ध

रेंज ऑफिसर ने बताया कि हाथी यहां कुछ दिनों के लिए आते हैं और 6 से 8 दिनों में वापस चले जाते हैं. उन्होंने बताया कि इस पार्क में हाथियों सहित अन्य जानवर तेंदुए, सांभर, नील गाय, जंगली बिल्ली इत्यादि पाए जाते हैं, जिनकी देखरेख में यहां का तमाम स्टॉफ ड्यूटी देता है.

ये भी पढ़ेंः- हिमाचल के सिरमौर में किंग कोबरा के बाद नन्हे भालू का रेस्क्यू, वीडियो वायरल

नाहनः सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत सिंबलवाड़ा में स्थित कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क में एक हाथी ने दस्तक दी है. उत्तराखंड से हिमाचल पहुंचे इस नर हाथी की उम्र 10 से 15 वर्ष तक बताई जा रही है. स्थानीय पार्क में गजराज के आगमन को लेकर वन्य प्राणी विभाग भी उत्साहित है. हालांकि, यहां अक्सर हाथियों का आवागमन होता रहता है, लेकिन गर्मी के इस मौसम में पहली बार यहां गजराज ने दस्तक दी है.

दरअसल हाथियों के विचरण के लिए सिंबलवाड़ा में पर्याप्त सुविधाएं मौजूद है. उत्तराखंड के राजा जी नेशनल पार्क के अलावा पांवटा साहिब के ही समीप हरियाणा की सीमा में कलेसर में भी नेशनल पार्क मौजूद है. लिहाजा यहां हाथियों का आवागमन अक्सर होता रहता है.

वीडियो रिपोर्ट.

उत्तराखंड से सिंबलवाड़ा पार्क में हाथी का प्रवेश

सिंबलवाड़ा स्थित कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क के रेंज ऑफिसर मुंशीराम चौहान ने बताया कि कुछ दिनों पहले पार्क में एक हाथी का आगमन हुआ, जिसने उत्तराखंड के राजा जी नेशनल पार्क से सीमा को पार करते हुए बहराल के रास्ते यहां प्रवेश किया है. उन्होंने बताया कि कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क में भी हाथियों के लिए भोजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. यह हाथी अधिकतर बांस व रोहिणी इत्यादि पसंद करते हैं, जोकि यहां के नेशनल पार्क में भरपूर मात्रा में उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि हाथियों के पानी की व्यवस्था के लिए भी स्थानीय पार्क में जगह-जगह पक्के व कच्चे वॉटर पाउंड भी बनाए गए हैं, जिस वजह से इन्हें यहां पानी की भी दिक्कत नहीं आती है.

पार्क में जानवरों की देखरेख के तमाम स्टॉफ उपलब्ध

रेंज ऑफिसर ने बताया कि हाथी यहां कुछ दिनों के लिए आते हैं और 6 से 8 दिनों में वापस चले जाते हैं. उन्होंने बताया कि इस पार्क में हाथियों सहित अन्य जानवर तेंदुए, सांभर, नील गाय, जंगली बिल्ली इत्यादि पाए जाते हैं, जिनकी देखरेख में यहां का तमाम स्टॉफ ड्यूटी देता है.

ये भी पढ़ेंः- हिमाचल के सिरमौर में किंग कोबरा के बाद नन्हे भालू का रेस्क्यू, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.