ETV Bharat / city

ददाहू बस स्टैंड पर बस की चपेट में आया बुजुर्ग, बाल-बाल बची जान, टांग फ्रैक्चर - सिविल अस्पताल ददाहू

सिरमौर जिले के ददाहू बस स्टैंड पर एक बुजुर्ग व्यक्ति निजी बस की चपेट में आ गया. गनीमत यह रही कि व्यक्ति की जान बच गई, लेकिन इस हादसे में वह घायल हो गया, जिसकी टांग फ्रैक्चर हुई है. हादसे में व्यक्ति की टांग फ्रैक्चर हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा उस वक्त सामने आया जब एक प्राइवेट बस (Civil Hospital Dadahu) अपने रूट से बस स्टैंड पर पार्क हो रही थी, तो बैक करते समय बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी. वह व्यक्ति बस के नीचे जा गिरा.

Dadahu bus stand nahan
ददाहू बस स्टैंड पर बस की चपेट में आया बुजुर्ग
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 4:59 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के ददाहू बस स्टैंड पर एक बुजुर्ग व्यक्ति निजी बस की चपेट में आ गया. गनीमत यह रही कि व्यक्ति की जान बच गई, लेकिन इस हादसे में वह घायल हो गया, जिसकी टांग फ्रैक्चर हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. यह हादसा आज सोमवार को पेश आया. जानकारी के अनुसार ददाहू बस स्टैंड पर एक बुजुर्ग व्यक्ति प्रेम वर्मा अपनी दुकान के सामने प्राइवेट बस की चपेट में आ गया.

गनीमत यह रही कि वक्त रहते लोगों द्वारा शोर मचाने पर बस चालक ने बस रोकी और बुजुर्ग व्यक्ति को बस के नीचे से बाहर निकाला गया. तुरंत घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ददाहू (Civil Hospital Dadahu) में ले जाया गया, जहां से उन्हें हड्डी रोग विशेषज्ञ न होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया.

हादसे में व्यक्ति की टांग फ्रैक्चर हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा उस वक्त सामने आया जब एक प्राइवेट बस अपने रूट से बस स्टैंड पर पार्क हो रही थी, तो बैक करते समय बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी. वह व्यक्ति बस के नीचे जा गिरा.

बता दें कि इससे पहले भी ददाहू बस स्टैंड पर कई हादसे पेश आ चुके है. लोगों द्वारा इस मामले में जल्द से जल्द उचित व्यवस्था करने की मांग की गई है. लोगों का कहना है कि बस स्टैंड को जल्द से जल्द जो जगह सरकार द्वारा चिन्हित की गई है, वहां पर बस स्टैंड को शिफ्ट किया जाए. उधर रेणुका थाना पुलिस के अनुसार इस मामले में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं- शिमला नगर निगम चुनाव की तैयारी में भाजपा, सतपाल सत्ती, राजीव बिंदल और सुरेश भारद्वाज के सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

नाहन: सिरमौर जिले के ददाहू बस स्टैंड पर एक बुजुर्ग व्यक्ति निजी बस की चपेट में आ गया. गनीमत यह रही कि व्यक्ति की जान बच गई, लेकिन इस हादसे में वह घायल हो गया, जिसकी टांग फ्रैक्चर हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. यह हादसा आज सोमवार को पेश आया. जानकारी के अनुसार ददाहू बस स्टैंड पर एक बुजुर्ग व्यक्ति प्रेम वर्मा अपनी दुकान के सामने प्राइवेट बस की चपेट में आ गया.

गनीमत यह रही कि वक्त रहते लोगों द्वारा शोर मचाने पर बस चालक ने बस रोकी और बुजुर्ग व्यक्ति को बस के नीचे से बाहर निकाला गया. तुरंत घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ददाहू (Civil Hospital Dadahu) में ले जाया गया, जहां से उन्हें हड्डी रोग विशेषज्ञ न होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया.

हादसे में व्यक्ति की टांग फ्रैक्चर हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा उस वक्त सामने आया जब एक प्राइवेट बस अपने रूट से बस स्टैंड पर पार्क हो रही थी, तो बैक करते समय बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी. वह व्यक्ति बस के नीचे जा गिरा.

बता दें कि इससे पहले भी ददाहू बस स्टैंड पर कई हादसे पेश आ चुके है. लोगों द्वारा इस मामले में जल्द से जल्द उचित व्यवस्था करने की मांग की गई है. लोगों का कहना है कि बस स्टैंड को जल्द से जल्द जो जगह सरकार द्वारा चिन्हित की गई है, वहां पर बस स्टैंड को शिफ्ट किया जाए. उधर रेणुका थाना पुलिस के अनुसार इस मामले में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं- शिमला नगर निगम चुनाव की तैयारी में भाजपा, सतपाल सत्ती, राजीव बिंदल और सुरेश भारद्वाज के सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.