पांवटा साहिब: धर्मशाला में खालिस्तानी झंडे देखने के बाद पूरे हिमाचल में पुलिस अलर्ट घोषित किया गया है. सभी छोटे-बड़े नाकों पर पुलिस की तैनाती कर दी है, वहीं जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में भी हरियाणा और उत्तराखंड के साथ लगते सभी नाकों पर पुलिस बल तैनात कर दी गई है. वहीं डीएसपी वीर बहादुर सिंह और थाना प्रभारी ने मौके का निरीक्षण भी किया.
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में सोमवार पुलिस टीम ने उत्तराखंड हिमाचल बैरियर पर सख्ती बढ़ा दी है. हर छोटे-बड़े वाहनों को रोक कर पूरी चेकिंग की जा रही है. डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि जिला सिरमौर का पांवटा साहिब सबसे संवेदनशील क्षेत्र है. ऐसे में सभी नाकों पर पुलिस बल तैनात कर दिया है. उन्होंने कहा कि माजरा थाना के साथ लगते हरियाणा बॉर्डर में हरिपुर और पांवटा साहिब थाना के अंतर्गत गोविंदघाट बैरियर और हिमाचल हरियाणा बॉर्डर बहराल पर पुलिस तैनाती कर दी है. उन्होंने कहा कि डीजीपी के आदेशों के बाद सुबह से ही पुलिस से सख्ती करना शुरू कर दिया है और अगले आदेशों तक सख्ती रहेगी.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के तपोवन स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर (himachal assembly tapovan dharamshala) के गेट के बाहर खालिस्तान झंडे (khalistan flag on himachal assembly gate ) मिलने के बाद डीजीपी संजय कुंडू ने प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित (high alert declared in Himachal) कर दिया है. इसके साथ ही प्रदेश की सीमाएं सील करने का आदेश दिया है. पुलिस सीमा पर कड़ी निगरानी कर रही है. वहीं, होटल, सराय और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है.
![high alert declared in Himachal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-pon-01-craim-pkg-hp10005_09052022131155_0905f_1652082115_1048.jpg)
ये भी पढ़ें: हिमाचल में हाई अलर्ट घोषित, सभी इंटर स्टेट बॉर्डर सील, जानिए क्या है पूरा मामला
ये भी पढ़ें: तपोवन में हिमाचल विधानसभा के गेट पर लगे खालिस्तानी झंडे, जांच के लिए SIT गठित