नाहन: दिल्ली की प्यास बुझाने के लिए प्रस्तावित जिला सिरमौर में बनने वाले रेणुकाजी बांध बहुद्देशीय परियोजना का कार्य सालों से लंबित पड़ा है. ऐसे में अब चुनावी माहौल में रेणुकाजी डैम का मामला भी क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों में शामिल है. अब इस मुद्दे पर दो बार सांसद रह चुके और वर्तमान में शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल ने अपनी राय रखी है.
इस बाबत जब शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी धनीराम शांडिल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 2 बार सांसद रहते हुए उन्होंने इस मुद्दे को बड़े जोर-शोर से उठाया था. जबकि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित तो उन्हें इसी नाम से जानने लगी थी.
शांडिल ने कहा कि प्रस्तावित रेणुकाजी डैम प्रोजेक्ट कई तकनीकी कारणों से धीमा तो रहा, लेकिन अब इसका भूमि अधिग्रहण हो गया है. एमओयू भी हो गया है. शांडिल ने कहा कि वह समझते हैं कि यह मुद्दा इस इलाके का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है जो कि पूरा होना चाहिए.
कुल मिलाकर प्रस्तावित रेल का टाइम यहां का एक अहम मुद्दा है जो कि वर्षों से लंबित पड़ा है. अब देखना यह होगा कि वर्षों से लंबित पड़े इस मुद्दे को अगली बनने वाली सरकार पूरा करती है या नहीं.