नाहन: राष्ट्रीय भाजपा महिला मोर्चा ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रकरण को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है. जिला मुख्यालय नाहन पहुंची भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने बातचीत करते हुए इस मामले को बेहद ही संवेदनशील मामला करार दिया है.
मीडिया से बात करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने (Deepti Rawat on Chandigarh Girls Hostel MMS Scandal) चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रकरण को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए अभिवावक यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में बेहद ही भरोसे के साथ भेजते हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि बेटा-बेटी समान हैं, लेकिन दोनों के करेक्टर में फर्क होता है. दोनों को अलग-अलग तरीके से ही रहना पड़ता है.
ऐसे में जिस तरह की घटना चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में सामने आई है, वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और इस संवेदनशील मामले में जिस तरह की चीजें सामने आ रही हैं, उसको देखते हुए पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को चाहिए कि मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए. साथ ही सरकार को मामले को पूरी तरह से गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि यह कोई छोटी बात नहीं है. यही नहीं इस प्रकरण से जुड़े आरोपियों को लेकर भी गहनता से जांच की जाए.
दीप्ति रावत ने कहा कि शिक्षण संस्थानों की सुरक्षा के दृष्टिगत पंजाब सरकार को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है, क्योंकि जब शिक्षण संस्थानों में ही इस तरह की घटनाएं होंगी तो फिर अभिभावक अपनी बच्चियों को कहां भेजेंगे. ऐसे में सरकार को मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए.
बता दें कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में लड़कियों के बाथरूम के अंदर से वीडियो बनाते हुए एक लड़की को रंगे हाथ पकड़ा गया है. इस घटना का वीडियो यूनिवर्सिटी के (chandigarh university viral video) ही एक छात्र ने सोशल साइट पर पोस्ट किया है. लड़की पर किसी लड़के को यह आपत्तिजनक वीडियो भेजने का भी आरोप लगा है. इसी पूरी घटना के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रकरण को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है.
ये भी पढ़ें: महंगाई से पार पा लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: इंदु गोस्वामी