पांवटा साहिबः शहर पांवटा साहिब के सिंचाई एवं जन स्वास्थय विभाग के कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति के शरीर पर चाकुओं से वार किए गए हैं. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति सिंचाई एवं स्वास्थ्य विभाग के बाहर खोखा चलाता था. सुबह व्यक्ति का शव इसके खोखे के भीतर पड़ा मिला, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
डीएसपी सोमदत्त ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि आईपीएच के ऑफिस के बाहर बेहोशी की हालात में एक व्यक्ति पड़ा हुआ है. तुरंत मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. मामले की जांच की जा रही है. हालांकि पहली नजर में यह मामला हत्या का नजर आ रहा है. मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 : देश में 1071 संक्रमित-29 की मौत, जानें राज्यवार आंकड़े