ETV Bharat / city

इनोवेशन के 'सिरमौर' साबित हुए DC, PM के अभियान में शार्ट लिस्ट हुआ डॉ.परूथी का नाम - dc sirmour rk paruthi

सिरमौर जिले के डीसी डॉ. आरके परूथी इनोवेशन के सिरमौर साबित होते दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि प्राइम मिनिस्टर अवार्ड-2020 के लिए देश भर में शीर्ष 12 जिलों के सूची में डॉ. परूथी का नाम भी शॉर्ट लिस्ट हुआ है.

DC sirmour
DC sirmour
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 7:15 PM IST

नाहन: अपने बेहतरीन आइडियाज की बदौलत सिरमौर जिला का कई बार नाम चमकाने वाले तेज तर्रार एवं अनुभवी आईएएस डॉ. परूथी ने जिला के लिए एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने की दिशा में पहला कदम बढ़ाया है. अब सिरमौर जिला के डीसी डॉ. आरके परूथी इनोवेशन के सिरमौर साबित होते दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि प्राइम मिनिस्टर अवार्ड-2020 के लिए देश भर में शीर्ष 12 जिलों के सूची में डॉ. परूथी का नाम भी शार्ट लिस्ट हुआ है.

दरअसल डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी द्वारा जिला को पालीथीन मुक्त बनाने के लिए पालीब्रिक्स विधि द्वारा पर्यावरण संरक्षण में उनके प्रयासों को केंद्र सरकार की स्क्रीनिंग समिति द्वारा प्रथम चरण में देश भर से भेजे गए 958 आवेदनों में जिला सिरमौर को राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष 12 जिलों में शामिल किया गया है.

वीडियो.

अब आगामी नौ सितंबर को को डीसी सिरमौर स्क्रीनिंग समिति के सामने जिला में पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए गए पॉलीथीन कचरे के निष्पादन पर पॉवर प्वाइंट प्रस्तुति पेश करेंगे. यदि जिला का प्रयास राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष तीन जिलों में चयनित होता है, तो यह न केवल जिला सिरमौर बल्कि हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय होगा.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि प्राइम मिनिस्टर इन्वोवेशन आइडिया अवॉर्ड 2020 के लिए देश के सभी जिला उपायुक्तों से आवेदन मांगे गए थे, जिसके तहत देश भर से करीब 958 आवेदन आए थे, जिसमें से देश से 12 जिलों के उपायुक्तों के नाम इनोवेशन आइडियाज के लिए शार्ट लिस्ट किए गए हैं, जिसमें सिरमौर जिला का नाम भी शामिल है, जोकि जिला के लिए गर्व की बात है. डीसी सिरमौर ने बताया कि अब नौ सितंबर को प्रेजेंटेशन होगी, जिसके बाद फाइनल अवॉर्ड की घोषणा होगी.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि सिरमौर को पालीब्रिक्स विधि द्वारा पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए प्रशासन द्वारा चलाए गए पॉलीथीन मुक्त सिरमौर अभियान के तहत एक दिन स्कूल के नाम, एक दिन पंचायत और मारकंडा सफाई अभियान कार्यक्रम चलाकर अब तक लगभग नौ टन प्लास्टिक कचरा इकट्ठा किया गया है.

उन्होंने बताया कि एक दिन स्कूल के नाम, एक दिन पंचायत व मारकंडा सफाई अभियान जैसे कार्यक्रमों को सफल बनाने में सभी जिलावासियों ने अपना विशेष योगदान दिया है, जिसके कारण आज हमें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्राप्त हुई है. डीसी ने कहा कि उम्मीद है कि जिला सिरमौर को कोई न कोई अवार्ड इस दिशा में जरूर मिलेगा.

सिरमौर के अलावा ये है 12 जिले

जिला सिरमौर के अतिरिक्त देश के 11 अन्य जिलों में आंध्र प्रदेश का कर्नूल जिला, अरूणाचल प्रदेश का छागलाग, छत्तीसगढ़ सुरजपूर, गुजरात का अहमदाबाद, मध्यप्रदेश का अणूपूर, महाराष्ट्र का शोलापूर, मणिपुर का पूर्व इम्फाल, तमिलनाडू का शिवागंगा, तेलंगाना का नरायाण पीट, उत्तर प्रदेश का बांदा और चंदौली के उपायुक्त नवाचार श्रेणी के अलग-अलग क्षेत्रों में पॉवर प्वाइंट प्रस्तुति स्क्रीनिंग समिति के समक्ष पेश करेंगे.

कुल मिलाकर प्राइम मिनिस्टर इनोवेशन अवार्ड के लिए देश भर में शीर्ष 12 जिलों की सूची में सिरमौर जिला का नाम शामिल होना ही बड़ी उपलब्धि है और यदि जिला का प्रयास राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष तीन जिलों में चयनित होता है, तो यह न केवल जिला सिरमौर बल्कि हिमाचल प्रदेश के लिए बड़े गर्व का विषय होगा.

पढ़ें: मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का बढ़ा दायरा, कोरोना संकट के बीच स्वरोजगार के मिले कई विकल्प

नाहन: अपने बेहतरीन आइडियाज की बदौलत सिरमौर जिला का कई बार नाम चमकाने वाले तेज तर्रार एवं अनुभवी आईएएस डॉ. परूथी ने जिला के लिए एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने की दिशा में पहला कदम बढ़ाया है. अब सिरमौर जिला के डीसी डॉ. आरके परूथी इनोवेशन के सिरमौर साबित होते दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि प्राइम मिनिस्टर अवार्ड-2020 के लिए देश भर में शीर्ष 12 जिलों के सूची में डॉ. परूथी का नाम भी शार्ट लिस्ट हुआ है.

दरअसल डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी द्वारा जिला को पालीथीन मुक्त बनाने के लिए पालीब्रिक्स विधि द्वारा पर्यावरण संरक्षण में उनके प्रयासों को केंद्र सरकार की स्क्रीनिंग समिति द्वारा प्रथम चरण में देश भर से भेजे गए 958 आवेदनों में जिला सिरमौर को राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष 12 जिलों में शामिल किया गया है.

वीडियो.

अब आगामी नौ सितंबर को को डीसी सिरमौर स्क्रीनिंग समिति के सामने जिला में पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए गए पॉलीथीन कचरे के निष्पादन पर पॉवर प्वाइंट प्रस्तुति पेश करेंगे. यदि जिला का प्रयास राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष तीन जिलों में चयनित होता है, तो यह न केवल जिला सिरमौर बल्कि हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय होगा.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि प्राइम मिनिस्टर इन्वोवेशन आइडिया अवॉर्ड 2020 के लिए देश के सभी जिला उपायुक्तों से आवेदन मांगे गए थे, जिसके तहत देश भर से करीब 958 आवेदन आए थे, जिसमें से देश से 12 जिलों के उपायुक्तों के नाम इनोवेशन आइडियाज के लिए शार्ट लिस्ट किए गए हैं, जिसमें सिरमौर जिला का नाम भी शामिल है, जोकि जिला के लिए गर्व की बात है. डीसी सिरमौर ने बताया कि अब नौ सितंबर को प्रेजेंटेशन होगी, जिसके बाद फाइनल अवॉर्ड की घोषणा होगी.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि सिरमौर को पालीब्रिक्स विधि द्वारा पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए प्रशासन द्वारा चलाए गए पॉलीथीन मुक्त सिरमौर अभियान के तहत एक दिन स्कूल के नाम, एक दिन पंचायत और मारकंडा सफाई अभियान कार्यक्रम चलाकर अब तक लगभग नौ टन प्लास्टिक कचरा इकट्ठा किया गया है.

उन्होंने बताया कि एक दिन स्कूल के नाम, एक दिन पंचायत व मारकंडा सफाई अभियान जैसे कार्यक्रमों को सफल बनाने में सभी जिलावासियों ने अपना विशेष योगदान दिया है, जिसके कारण आज हमें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्राप्त हुई है. डीसी ने कहा कि उम्मीद है कि जिला सिरमौर को कोई न कोई अवार्ड इस दिशा में जरूर मिलेगा.

सिरमौर के अलावा ये है 12 जिले

जिला सिरमौर के अतिरिक्त देश के 11 अन्य जिलों में आंध्र प्रदेश का कर्नूल जिला, अरूणाचल प्रदेश का छागलाग, छत्तीसगढ़ सुरजपूर, गुजरात का अहमदाबाद, मध्यप्रदेश का अणूपूर, महाराष्ट्र का शोलापूर, मणिपुर का पूर्व इम्फाल, तमिलनाडू का शिवागंगा, तेलंगाना का नरायाण पीट, उत्तर प्रदेश का बांदा और चंदौली के उपायुक्त नवाचार श्रेणी के अलग-अलग क्षेत्रों में पॉवर प्वाइंट प्रस्तुति स्क्रीनिंग समिति के समक्ष पेश करेंगे.

कुल मिलाकर प्राइम मिनिस्टर इनोवेशन अवार्ड के लिए देश भर में शीर्ष 12 जिलों की सूची में सिरमौर जिला का नाम शामिल होना ही बड़ी उपलब्धि है और यदि जिला का प्रयास राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष तीन जिलों में चयनित होता है, तो यह न केवल जिला सिरमौर बल्कि हिमाचल प्रदेश के लिए बड़े गर्व का विषय होगा.

पढ़ें: मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का बढ़ा दायरा, कोरोना संकट के बीच स्वरोजगार के मिले कई विकल्प

Last Updated : Sep 5, 2020, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.