नाहन: कोविड-19 के चलते सिरमौर प्रशासन ने जिला की सभी 228 पंचायतों के प्रधानों व सचिव को उचित दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत बाहरी क्षेत्रों से आए लोगों पर कड़ी नजर रखने व जरूरतमंद लोगों के भोजन की व्यवस्था करने को कहा गया है. इसके साथ ही सरकार व प्रशासन समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों की पालना को भी सुनिश्चित करेगी.
सिरमौर के डीसी डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जिला की पंचायतों को विशेष तौर पर दो तरह की डायरेक्शन दी गई हैं. पंचायत प्रधान ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखे जो विभिन्न बाहरी क्षेत्रों से आए हैं. इसके लिए सभी बीडिओ को भी ई-मेल कर दी गई है. बाहरी क्षेत्रों से आए संभावित लोगों के घरों में जाकर देखें कि वह सरेआम न घूमें. साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि पंचायतों में जो भी ऐसे लोग हैं, जिनके पास खाने की सुविधा नहीं है, उसके लिए भोजन की व्यवस्था करें.
इसके अलावा यदि कहीं मास्क व सेनीटाइजर की जरूरत है, तो उसे भी उपलब्ध करवाएं. गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है. ग्राम पंचायतें स्वशासन की इकाइयों के रूप में कार्य करती हैं. लिहाजा किसी भी प्राकृतिक व अन्य आपदा के दौरान पंचायत क्षेत्र में राहत कार्यों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए प्रधानों व सचिवों को स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पंचायत प्रधानों व सचिवों के लिए उचित दिशा निर्देश जारी करने के लिए प्रशासन को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: निगेटिव आई मृतक महिला की कोरोना रिपोर्ट, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में हुई थी मौत