नाहन: सिरमौर जिले में 26 जून से 29 अगस्त तक से नो टू ड्रग्स थीम पर आयोजित विशेष अभियान का शुभारंभ रविवार सुबह डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने किया. नशा निवारण पर आयोजित इस विशेष अभियान के शुभारंभ अवसर पर नाहन में मैराथन का आयोजन किया (Marathon organized in Nahan) गया, जिसकी शुरूआत डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने ऐतिहासिक चौगान मैदान से विभिन्न वर्गों के युवा प्रतिभागियों व अधिकारियों-कर्मचारियों को हरी झंडी दिखाकर की.
दरअसल से नो टू ड्रग्स संदेश के साथ आयोजित इस मैराथन में विभिन्न वर्गों में बच्चों, युवाओं सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और शहर के विभिन्न हिस्सों में लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया. मैराथन में करीबन 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा कि यह विशेष अभियान आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि हमारा समाज व युवा वर्ग नशे से मुक्त (Camp against drugs in Nahan) हो. साथ ही वह लोग भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके, जो नशे के इस कारोबार में संलिप्त है.
हालांकि अब युवा जागृत हो रहा है और वह समझ रहा है कि उनका देश के प्रति कितना बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि यदि युवा वर्ग सही दिशा में चलेगा, तो निसंदेह देश, समाज व परिवार भी सही दिशा में चलेगा. उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वह इस विशेष अभियान में हिस्सा लें और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें. डीसी सिरमौर ने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से पांवटा साहिब में जल्द ही जिले का पहला नशा मुक्ति केंद्र बनकर तैयार होगा. बता दें कि 26 जून से 29 अगस्त तक चलने वाले इस विशेष अभियान में जिला सिरमौर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोगों को नशा निवारण के प्रति जागरूक किया जा सके.