ETV Bharat / city

NAHAN: दलित व्यक्ति पर जानलेवा हमला, SP से लगाई हत्या के प्रयास का केस दर्ज करने की गुहार - दलित शोषण मुक्ति मंच सिरमौर

पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के कोटी पधोग में एक दलित व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने को लेकर दलित शोषण मुक्ति मंच ने एसपी सिरमौर को एक शिकायत पत्र सौंपा है, जिसके पुलिस ने उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाने के साथ-साथ इस मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज करने की गुहार लगाई गई है.

Dalit Shoshna Mukti Manch Sirmaur, दलित शोषण मुक्ति मंच सिरमौर
फोटो.
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 4:06 PM IST

नाहन: 12 अगस्त को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के कोटी पधोग में एक दलित व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने को लेकर दलित शोषण मुक्ति मंच ने एसपी सिरमौर को एक शिकायत पत्र सौंपा है, जिसके पुलिस ने उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाने के साथ-साथ इस मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज करने की गुहार लगाई गई है. गुरूवार को प्रतिनिधि मंडल ने इस संबंध में नाहन में एक शिकायत पत्र एसपी सिरमौर को सौंपा है.

दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने कहा कि राजगढ़ तहसील की ग्राम कोटी पधोग में 12 अगस्त को संजीव डोगरा, जोकि अनुसूचित जाति से संबंधित हैं, पर कुछ स्थानीय लोगों ने जानलेवा हमला किया. पीड़ित की हालत गंभीर होने के बावजूद भी पुलिस ने सामान्य धाराओं में मामला दर्ज किया.

यही नहीं अब तक आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है. उन्होंने एसपी सिरमौर को सौंपे पत्र में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के साथ-साथ एट्रोसिटी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की भी मांग की.

मारपीट के बाद पीड़ित व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. दलित शोषण मुक्ति मंच ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द इस बारे में पुलिस ने कोई कार्रवाई न की, तो दलित शोषण मुक्ति मंच द्वारा संबंधित थाने का घेराव किया जाएगा.

प्रतिनिधि मंडल में दलित शोषण मुक्ति मंच पच्छाद के संयोजक बाबूराम शास्त्री, जनवादी महिला समिति की राज्य उपाध्यक्ष संतोष कपूर, राजेंद्र ठाकुर, रिंकू बाला, राहुल शर्मा, संजय पुंडीर आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- रामशिला में सड़क किनारे खड़ी वॉल्वो बस में लगी आग, अग्निशमन विभाग ने पाया काबू

नाहन: 12 अगस्त को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के कोटी पधोग में एक दलित व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने को लेकर दलित शोषण मुक्ति मंच ने एसपी सिरमौर को एक शिकायत पत्र सौंपा है, जिसके पुलिस ने उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाने के साथ-साथ इस मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज करने की गुहार लगाई गई है. गुरूवार को प्रतिनिधि मंडल ने इस संबंध में नाहन में एक शिकायत पत्र एसपी सिरमौर को सौंपा है.

दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने कहा कि राजगढ़ तहसील की ग्राम कोटी पधोग में 12 अगस्त को संजीव डोगरा, जोकि अनुसूचित जाति से संबंधित हैं, पर कुछ स्थानीय लोगों ने जानलेवा हमला किया. पीड़ित की हालत गंभीर होने के बावजूद भी पुलिस ने सामान्य धाराओं में मामला दर्ज किया.

यही नहीं अब तक आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है. उन्होंने एसपी सिरमौर को सौंपे पत्र में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के साथ-साथ एट्रोसिटी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की भी मांग की.

मारपीट के बाद पीड़ित व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. दलित शोषण मुक्ति मंच ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द इस बारे में पुलिस ने कोई कार्रवाई न की, तो दलित शोषण मुक्ति मंच द्वारा संबंधित थाने का घेराव किया जाएगा.

प्रतिनिधि मंडल में दलित शोषण मुक्ति मंच पच्छाद के संयोजक बाबूराम शास्त्री, जनवादी महिला समिति की राज्य उपाध्यक्ष संतोष कपूर, राजेंद्र ठाकुर, रिंकू बाला, राहुल शर्मा, संजय पुंडीर आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- रामशिला में सड़क किनारे खड़ी वॉल्वो बस में लगी आग, अग्निशमन विभाग ने पाया काबू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.