ETV Bharat / city

बढ़ती महंगाई पर नाहन में कांग्रेस ने निकाली विरोध रैली, इन मुद्दों पर भी घेरी सरकार - congress protest in nahan

देश व प्रदेश में बढ़ती मंहगाई के खिलाफ सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस भवन से लेकर डीसी कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने एडीसी के माध्यम से राज्यपाल को (congress protest against government in nahan) ज्ञापन भी भेजा.

Congress protest rally in Nahan
कांग्रेस ने निकाली विरोध रैली
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 2:16 PM IST

नाहन: देश सहित प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आज सोमवार को दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय नाहन में विरोध रैली (congress protest against government in nahan) निकाली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कांग्रेस भवन से लेकर डीसी कार्यालय तक रैली के माध्यम से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

कांग्रेस ने जहां बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, तो वहीं नाहन विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों पर प्रदेश की जयराम सरकार को भी घेरा. इस बीच जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी ने बढ़ती महंगाई पर रोकथाम लगाने सहित नाहन के अन्य मुद्दों को लेकर एडीसी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी (rising inflation in himachal) भेजा. मीडिया से बात करते हुए जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

बढ़ती महंगाई पर नाहन में कांग्रेस ने निकाली विरोध रैली

उन्होंने कहा कि आज देश सहित प्रदेश में भी महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पेट्रोल-डीजल-गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. नतीजतन आम आदमी की जरूरतों की सभी वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं. हालात यह हो चुके है कि केंद्र सरकार देश के हर घर पर महंगाई की मुसीबत थोप रही (congress attack BJP on rising inflation) है. अजय बहादुर सिंह ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय में महंगाई को लेकर भाजपा बड़े-बड़े प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन आज उस समय में महंगाई का विरोध करने वाले भाजपा के वहीं नेता व मंत्री नदारद है.

सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि आज इस विरोध रैली के माध्यम से बढ़ती महंगाई के साथ-साथ नाहन विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों को भी उठाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि नाहन अस्पताल में सुविधाओं का अभाव है. इसी तरह नई सड़कों के उद्घाटन तो किए जा रहे हैं, लेकिन पुरानी सड़कों की हालत खस्ताहाल बन चुकी है. प्रतिदिन कोई न कोई उद्घाटन कर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. जबकि वास्तविकता यह है कि पूर्व कि वीरभद्र सरकार के कार्यकाल में हुए कामों के ही उद्घाटन यह सरकार कर रही है.

वहीं चुनाव को देखते हुए नई-नई घोषणाएं कर भाजपा जनता के साथ छलावा कर रही है. इन्हीं सब मुद्दों के विरोध और जनता को इस मामले में जागरूक करने के लिए पार्टी द्वारा इस रैली का आयोजन किया गया. कुल मिलाकर चुनावी साल में प्रदेश सहित जिला सिरमौर में भी कांग्रेस सक्रिय हो गई है और बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई पर आशा कुमारी ने भाजपा को घेरा, कही ये बात

नाहन: देश सहित प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आज सोमवार को दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय नाहन में विरोध रैली (congress protest against government in nahan) निकाली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कांग्रेस भवन से लेकर डीसी कार्यालय तक रैली के माध्यम से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

कांग्रेस ने जहां बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, तो वहीं नाहन विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों पर प्रदेश की जयराम सरकार को भी घेरा. इस बीच जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी ने बढ़ती महंगाई पर रोकथाम लगाने सहित नाहन के अन्य मुद्दों को लेकर एडीसी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी (rising inflation in himachal) भेजा. मीडिया से बात करते हुए जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

बढ़ती महंगाई पर नाहन में कांग्रेस ने निकाली विरोध रैली

उन्होंने कहा कि आज देश सहित प्रदेश में भी महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पेट्रोल-डीजल-गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. नतीजतन आम आदमी की जरूरतों की सभी वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं. हालात यह हो चुके है कि केंद्र सरकार देश के हर घर पर महंगाई की मुसीबत थोप रही (congress attack BJP on rising inflation) है. अजय बहादुर सिंह ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय में महंगाई को लेकर भाजपा बड़े-बड़े प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन आज उस समय में महंगाई का विरोध करने वाले भाजपा के वहीं नेता व मंत्री नदारद है.

सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि आज इस विरोध रैली के माध्यम से बढ़ती महंगाई के साथ-साथ नाहन विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों को भी उठाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि नाहन अस्पताल में सुविधाओं का अभाव है. इसी तरह नई सड़कों के उद्घाटन तो किए जा रहे हैं, लेकिन पुरानी सड़कों की हालत खस्ताहाल बन चुकी है. प्रतिदिन कोई न कोई उद्घाटन कर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. जबकि वास्तविकता यह है कि पूर्व कि वीरभद्र सरकार के कार्यकाल में हुए कामों के ही उद्घाटन यह सरकार कर रही है.

वहीं चुनाव को देखते हुए नई-नई घोषणाएं कर भाजपा जनता के साथ छलावा कर रही है. इन्हीं सब मुद्दों के विरोध और जनता को इस मामले में जागरूक करने के लिए पार्टी द्वारा इस रैली का आयोजन किया गया. कुल मिलाकर चुनावी साल में प्रदेश सहित जिला सिरमौर में भी कांग्रेस सक्रिय हो गई है और बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई पर आशा कुमारी ने भाजपा को घेरा, कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.