ETV Bharat / city

बीजेपी सरकार से मोह भंग, उपचुनाव में जनता देगी जवाब: विनय कुमार

उपचुनाव की तारीख नजदीक आते ही प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. विपक्ष और विपक्ष के नेता दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने में जुट गए हैं. प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय कुमार (Shri Renukaji Assembly Constituency MLA Vinay Kumar) ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता महंगाई से त्रस्त है. प्रदेश में चारों सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत दर्ज करेगी.

congress mla vinay kumar attack on bjp government
श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय कुमार
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 3:07 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा व 3 विधानसभों सीटों पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस व भाजपा में जुबानी जंग भी तेज हो गई है और दोनों ही राजनीतिक दल इन उपचुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय कुमार (Shri Renukaji Assembly Constituency MLA Vinay Kumar) ने भी प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

विनय कुमार ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha seat) सहित प्रदेश में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा किया है. नाहन में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश विनय कुमार ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट के साथ-साथ 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी द्वारा अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा न करने के मामले में चुटकी लेते हुए विधायक विनय कुमार ने कहा कि शायद बीजेपी प्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवारों का इंतजार कर रही थी.

विनय कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी को अपने अच्छे उम्मीदवार उतारने के लिए पूरा मौका दिया है, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले ही 37 रुपये सिलेंडर के दाम बढ़ गए. तेल के दामों में भी उछाल आया है. महंगाई से जनता त्रस्त है. प्रदेश में भी महंगाई और भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है. इसके अलावा बैकडोर से सरकार जो नियुक्तियां कर रही है, वह भी एक सबसे बड़ा मुद्दा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ऐसे बहुत से मुद्दे हैं, जिनको लेकर पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी. विधायक विनय कुमार ने दावा करते हुए कहा कि सरकार के इन्हीं जनविरोधी मुद्दों को लेकर जनता की ओर से जो फीडबैक आ रही है, उसके आधार पर प्रदेश में चारों सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत दर्ज करेगी. बता दें कि प्रदेश में मंडी में लोकसभा सीट के अलावा अर्की, फतेहपुर व जुब्बल कोटखाई विधानसभों सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसको लेकर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है, जबकि बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची अभी तक नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: 8 अक्टूबर को नामांकन भरेंगी प्रतिभा सिंह, बोलीं: जनता को 'राजा साहब' के काम पर भरोसा

ये भी पढ़ें: देश के दूसरे सबसे बड़े संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव, 6 जिलों के 12 लाख से ज्यादा मतदाता चुनेंगे मंडी सांसद

नाहन: हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा व 3 विधानसभों सीटों पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस व भाजपा में जुबानी जंग भी तेज हो गई है और दोनों ही राजनीतिक दल इन उपचुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय कुमार (Shri Renukaji Assembly Constituency MLA Vinay Kumar) ने भी प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

विनय कुमार ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha seat) सहित प्रदेश में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा किया है. नाहन में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश विनय कुमार ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट के साथ-साथ 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी द्वारा अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा न करने के मामले में चुटकी लेते हुए विधायक विनय कुमार ने कहा कि शायद बीजेपी प्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवारों का इंतजार कर रही थी.

विनय कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी को अपने अच्छे उम्मीदवार उतारने के लिए पूरा मौका दिया है, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले ही 37 रुपये सिलेंडर के दाम बढ़ गए. तेल के दामों में भी उछाल आया है. महंगाई से जनता त्रस्त है. प्रदेश में भी महंगाई और भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है. इसके अलावा बैकडोर से सरकार जो नियुक्तियां कर रही है, वह भी एक सबसे बड़ा मुद्दा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ऐसे बहुत से मुद्दे हैं, जिनको लेकर पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी. विधायक विनय कुमार ने दावा करते हुए कहा कि सरकार के इन्हीं जनविरोधी मुद्दों को लेकर जनता की ओर से जो फीडबैक आ रही है, उसके आधार पर प्रदेश में चारों सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत दर्ज करेगी. बता दें कि प्रदेश में मंडी में लोकसभा सीट के अलावा अर्की, फतेहपुर व जुब्बल कोटखाई विधानसभों सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसको लेकर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है, जबकि बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची अभी तक नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: 8 अक्टूबर को नामांकन भरेंगी प्रतिभा सिंह, बोलीं: जनता को 'राजा साहब' के काम पर भरोसा

ये भी पढ़ें: देश के दूसरे सबसे बड़े संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव, 6 जिलों के 12 लाख से ज्यादा मतदाता चुनेंगे मंडी सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.