ETV Bharat / city

कांग्रेस MLA विनय का आरोप, 'गुंडागर्दी व धन-बल के प्रयोग से BJP ने हथियाई सिरमौर जिला परिषद' - भंगानी वार्ड

कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने सत्ताधारी दल बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस विधायक ने दोटुक शब्दों में बीजेपी पर गुंडागर्दी व धन-बल के प्रयोग से जिला परिषद की सत्ता हथियाने का आरोप जड़ा है, जिसको लेकर उन्होंने सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की है.

Sirmaur Zila parishad
कांग्रेस विधायक विनय कुमार
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 5:35 PM IST

नाहन: कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाकर बीजेपी द्वारा सिरमौर जिला परिषद पर कब्जा जमाने के बाद आरोप-प्रत्योरोपों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में अब श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने भी सत्ताधारी दल बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर लगाए आरोप

कांग्रेस विधायक ने दोटुक शब्दों में बीजेपी पर गुंडागर्दी व धन-बल के प्रयोग से जिला परिषद की सत्ता हथियाने का आरोप जड़ा है, जिसको लेकर उन्होंने सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की है. मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने सीधे शब्दों में आरोप लगाया कि बीजेपी ने सिरमौर में गुंडागर्दी व धन बल के प्रयोग के साथ जिला परिषद बनाई है. यहां तक की सत्ता का भी दुरूपयोग किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

बीजेपी ने हथियाए कांग्रेस समर्थित सदस्य: विनय कुमार

विनय कुमार ने कहा कि बीजेपी जबरदस्ती कांग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्य को उठाकर ले गए हैं. उन्होंने कहा कि मालूम नहीं कि क्या प्रलोभन दिए हैं, जिसकी बदौलत बीजेपी कांग्रेस समर्थित सदस्या को ले जाने में कामयाब हुई है. विधायक ने कहा कि कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पहले ही 9 सदस्यों की फोटो को अपलोड किया था, जिसमें एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी समर्थन दिया था.

विधायक ने की बीजेपी के छल की निंदा

कांग्रेस विधायक ने कहा कि कांग्रेस ने जिला परिषद का चेयरमैन बनाना था, लेकिन बीजेपी ने इसके लिए जो छल किया है, उसके लिए वह सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. इस तरह के कार्य हर जगह देखने को मिल रहे हैं. विधायक ने कहा कि बीजेपी की इस हरकत से जनता के बीच कोई अच्छा संदेश नहीं गया है.

सत्ता व विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी

कुल मिलाकर भंगानी वार्ड से कांग्रेस समर्थित अंजना शर्मा की वजह से बीजेपी के सिरमौर जिला परिषद पर कब्जा जमाने के बाद से जिला में सत्ता व विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. कांग्रेस जहां इस मामले में सत्ता पक्ष पर धन-बल का प्रयोग करने का आरोप लगा रही है. वहीं, बीजेपी भी कांग्रेस पर हताशा में बयानबाजी करने की बात कह रही हैं.

ये भी पढ़ेंः सावधानी से करें ऑनलाइन शॉपिंग, नहीं तो खाली हो सकता है आपका बैंक खाता

नाहन: कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाकर बीजेपी द्वारा सिरमौर जिला परिषद पर कब्जा जमाने के बाद आरोप-प्रत्योरोपों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में अब श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने भी सत्ताधारी दल बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर लगाए आरोप

कांग्रेस विधायक ने दोटुक शब्दों में बीजेपी पर गुंडागर्दी व धन-बल के प्रयोग से जिला परिषद की सत्ता हथियाने का आरोप जड़ा है, जिसको लेकर उन्होंने सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की है. मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने सीधे शब्दों में आरोप लगाया कि बीजेपी ने सिरमौर में गुंडागर्दी व धन बल के प्रयोग के साथ जिला परिषद बनाई है. यहां तक की सत्ता का भी दुरूपयोग किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

बीजेपी ने हथियाए कांग्रेस समर्थित सदस्य: विनय कुमार

विनय कुमार ने कहा कि बीजेपी जबरदस्ती कांग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्य को उठाकर ले गए हैं. उन्होंने कहा कि मालूम नहीं कि क्या प्रलोभन दिए हैं, जिसकी बदौलत बीजेपी कांग्रेस समर्थित सदस्या को ले जाने में कामयाब हुई है. विधायक ने कहा कि कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पहले ही 9 सदस्यों की फोटो को अपलोड किया था, जिसमें एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी समर्थन दिया था.

विधायक ने की बीजेपी के छल की निंदा

कांग्रेस विधायक ने कहा कि कांग्रेस ने जिला परिषद का चेयरमैन बनाना था, लेकिन बीजेपी ने इसके लिए जो छल किया है, उसके लिए वह सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. इस तरह के कार्य हर जगह देखने को मिल रहे हैं. विधायक ने कहा कि बीजेपी की इस हरकत से जनता के बीच कोई अच्छा संदेश नहीं गया है.

सत्ता व विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी

कुल मिलाकर भंगानी वार्ड से कांग्रेस समर्थित अंजना शर्मा की वजह से बीजेपी के सिरमौर जिला परिषद पर कब्जा जमाने के बाद से जिला में सत्ता व विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. कांग्रेस जहां इस मामले में सत्ता पक्ष पर धन-बल का प्रयोग करने का आरोप लगा रही है. वहीं, बीजेपी भी कांग्रेस पर हताशा में बयानबाजी करने की बात कह रही हैं.

ये भी पढ़ेंः सावधानी से करें ऑनलाइन शॉपिंग, नहीं तो खाली हो सकता है आपका बैंक खाता

Last Updated : Feb 7, 2021, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.