नाहन: कांग्रेस के स्टार प्रचार एवं पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला किया है. गुरु की नगरी पांवटा साहिब में पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने चिरपरिचित अंदाज में पूरे भाषण में पीएम मोदी को निशाना बनाया.
जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने पीएम पर तंज करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने 342 संकल्प किए. मंच से मोदी की नकल करते हुए सिद्धू ने कहा कि 'पीएम ने कहा था कि भाइयों और बहनों बरेली चलेंगे, मुझे बरेली बहुत अच्छा लगता है, क्योंकि झुमका यहीं तो गिरा था. फिर उन्होंने कहा कि भाइयों और बहनों, गंगा साफ करवा दूंगा. 2 करोड़ नौकरी दे दूंगा.'
ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा के बयान पर रामलाल ठाकुर का पलटवार, कहा- सुनामी करेगी भाजपा की तबाही
सिद्धू ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट कहता है कि गंगा को साफ करने में 200 साल लगेंगे. लेकिन पीएम मोदी ने देश की जनता से झूठ बोला. विदेशों से काला धन वापिस लाकर 15-15 लाख हर व्यक्ति की जेब में डालने की बात भी पीएम मोदी ने की. सिद्धू ने चाय वाले पर भी चुटकी ली और पूछा कि किसी की जेब में क्या 5 पैसे भी आए. किसानों की आय को दोगुनी करने पर भी मोदी ने ठगा. बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन मिला क्या बाबा जी का ठुल्लू.
ये भी पढ़ें: मनकोटिया का वीरभद्र पर फिर हमला, स्टार कंपेनर की जगह बन गए हैं एंटरटेनर
जनसभा में सिद्धू ने एक पुराने फिल्म के गीत पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी तेरा वादा, मर गया सीधा साधा. सिद्धू ने कहा कि जब वे सच बोलते हैं तो बीजेपी को मिर्ची लगती है. सिद्धू ने मंच से पीएम मोदी को चैलेंज किया कि यदि दम है तो पीएम मोदी पांवटा साहिब की धरती पर आएं या फिर मैं उनके घर चला जाता हूं. अगर सिद्धू पीएम मोदी से बहस में हार गया, तो राजनीति सदा के लिए छोड़ देगा.