नाहन: कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर ने अपनी हार के बाद भाजपा पर कई आरोप लगाएं हैं. गंगूराम मुसाफिर ने बीजेपी पर धन-बल का प्रयोग कर जीत हासिल करने के आरोप लगाए हैं.
गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि बीजेपी ने आचार संहिता के उल्लंघन के साथ सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें हार का कोई दुख नहीं है. प्रचार खत्म होने के बाद भी कैबिनेट मंत्री यहां डटे रहे. उन्होंने कहा कि वह मतदाताओं का समर्थन देने के लिए धन्यवाद करते हैं.
बता दें कि पच्छाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की रीना कश्यप के हाथों गंगूराम मुसाफिर को हार झेलनी पड़ी है. वहीं, बीजेपी से बागी होकर मैदान में उतरी दयाल प्यारी ने भी कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर देकर अपना लोहा जरूर मनवाया है. दयाल प्यारी ने भी सरकार पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं.
बता दें कि पच्छाद विधानसभा सीट पर बीजेपी ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है. इससे पहले संसद सुरेश कश्यप यहां से दो बार चुनाव जीत चुके हैं.