नाहनः सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी ने नाहन भाजपा पर जहां आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं, वहीं सिरमौर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं. बुधवार को कांग्रेस भवन नाहन में आयोजित पत्रकारवार्ता में सिरमौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने नाहन भाजपा सहित सिरमौर प्रशासन पर सवाल उठाएं हैं. साथ ही उन्होंने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत प्रशासन से करने की बात भी कहीं है.
आचार संहिता का नहीं हो रहा पालन
मीडिया से बात करते हुए कंवर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि नगर निकाय और पंचायतीराज चुनाव में आदर्श चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिला मुख्यालय नाहन के अंदर आचार संहिता तो दूर की बात हैं, किसी भी नियमों की पालना नहीं की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश भाजपा सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों के बड़े-बड़े पोस्टर अब भी जगह-जगह लगे हुए हैं. जबकि नियमों के अनुसार आचार संहिता लगते ही इन्हें उतारा जाना चाहिए था.
'कांग्रेस प्रत्याशियों के फाड़े जा रहे पोस्टर'
प्रशासन ही यहां पर आचार संहिता का पालन नहीं कर रहा है. जबकि कांग्रेस सरकार के समय में सबसे पहले चुनाव की आचार संहिता लगते हुए इस तरह के पोस्टर उतार दिए जाते थे. अजय बहादुर सिंह ने कहा कि दूसरी तरफ जहां भी कांग्रेस के प्रत्याशी अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं, वहां से उनके पोस्टर फाड़े जा रहे हैं. जब इसकी शिकायत की जा रही है, तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. ये सब बातें शर्मनाक है.
'चुनाव कोई लड़ाई नहीं हैं, बल्कि जनता का मत है'
उन्होंने बताया कि इन सब बातों को लेकर डीसी सिरमौर को शिकायत की जा रही है. साथ ही सिरमौर भाजपा अध्यक्ष को भी पत्र लिखकर यह आग्रह किया जाएगा कि चुनाव को आपसी भाईचारे के साथ लड़ा जाए. चुनाव कोई लड़ाई नहीं हैं, बल्कि जनता का मत है, क्योंकि हम सभी ने एक ही शहर में रहना है.
सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि नाहन के नगर निकाय के चुनाव में कांग्रेस बेहद अच्छी स्थिति में है और इस बार नगर परिषद पर कांग्रेस का कब्जा होगा.
ये भी पढ़ें- कैबिनेट का फैसला: हिमाचल में अब नाइट कर्फ्यू नहीं, फाइव डे वीक भी समाप्त