ETV Bharat / city

नाहन में चल रहा कम्यूनिटी कीचन, 1000 लोगों को पहुंचाया जा रहा खाना - हिमाचल में प्रवासी छात्र

नाहन में लॉकडाउन के चलते सभी होटल, ढाबे इत्यादि बंद है. ऐसे में नाहन शहर में काफी संख्या में प्रवासी श्रमिक व बाहरी छात्र रह रहे हैं. ऐसे ही जरूरतमंद लोगों के लिए शहर के युवा व्यवसायी, खिलाड़ी, पार्षद, युवा मिलकर कार्य कर रहे हैं जिनके माध्यम से एक कम्यूनिटी कीचन बनाया गया है.

Community kitchen in Nahan
नाहन में कम्यूनिटी कीचन
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 8:20 PM IST

नाहन: कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सहित जिला सिरमौर में लॉकडाउन है. लिहाजा मुश्किल की इस घड़ी के बीच नाहन शहर में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक नई पहल की गई है. दरअसल लॉकडाउन के चलते सभी होटल, ढाबे इत्यादि बंद है. ऐसे में नाहन शहर में काफी संख्या में प्रवासी श्रमिक व बाहरी छात्र रह रहे हैं.

इसके साथ ही बहुत से जरूरतमंद लोगों को भी सहायता की आवश्यकता है. ऐसे ही जरूरतमंद लोगों के लिए शहर के युवा व्यवसायी, खिलाड़ी, पार्षद, युवा मिलकर कार्य कर रहे हैं जिनके माध्यम से एक कम्यूनिटी कीचन बनाया गया है. खास बात यह है कि इस कीचन में पूरी सावधानी के साथ भोजन बनाया जा रहा है. फिर उसे डिब्बा बंद करके पार्सल बनाकर जरूरतमंदों के घरों में दिया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे जरूरतमंद लोगों से अपने फोन नंबर देने को कहा जा रहा है. फोन आते ही संबंधित लोगों के घरों पर ही दिन व रात का भोजन पहुंचा दिया जाता है. सभी लोग इसमें सुरक्षा के साथ कार्य करने में जुटे हुए हैं और बुधवार को भी लगभग 1000 जरूरतमंदों को दो वक्त का खाना घरों पर ही पहुंचाया गया.

Community kitchen in Nahan
जरूरतमंद लोगों को दिया जा रहा खाना

इस अभियान में शहर के कई लोग दान भी कर रहे हैं और एक ही उद्देश्य है कि शहर में कोई भी परिवार व व्यक्ति भूखा न रहे. शहर के युवा व्यवसायी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इस आपदाकाल में उन्होंने शहर की सभी संस्थाओं से जो भोजन भेज रही थी, उनको इकट्ठा किया और कम्युनिटी कीचन बनाई है, जहां से शहर में सभी जरूरतमंद लोगों को दो समय का डिब्बा बंद खाना घरों में दिया जा रहा है. प्रशासन ने इसकी अनुमति दी है. उनके पास आने को फोन आते हैं और उसी के अनुसार भोजन पहुंचाया जाता है.

वहीं, इस अभियान में अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा भी जुड़े हुए हैं और खुद लोगों को घरों पर खाने के पार्सल पहुंचा रहे हैं. धावक सुनील शर्मा ने कहा कि उन सभी का एक ही उद्देश्य है कि यहां कोई भी व्यक्ति बिना खाने के न रहे और सब मिलकर इस कार्य में जुटे है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि कोरोना की वजह से आई इस मुश्किल की घड़ी में भी हमारा देश जीतेगा.

उधर यूपी के गोरखपुर से ताल्लुक रखने वाले प्रवासी श्रमिक ने बताया कि वह 10 लोग यहां पर रह रहे हैं और उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आ रही है. दोनों समय उन्हें खाना मिलता है और सभी लोग उनके साथ सहयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दवाइयां न मिलने से मरीज परेशान, अब प्रशासन घर पर उपलब्ध करवाएगा मेडिसन

नाहन: कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सहित जिला सिरमौर में लॉकडाउन है. लिहाजा मुश्किल की इस घड़ी के बीच नाहन शहर में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक नई पहल की गई है. दरअसल लॉकडाउन के चलते सभी होटल, ढाबे इत्यादि बंद है. ऐसे में नाहन शहर में काफी संख्या में प्रवासी श्रमिक व बाहरी छात्र रह रहे हैं.

इसके साथ ही बहुत से जरूरतमंद लोगों को भी सहायता की आवश्यकता है. ऐसे ही जरूरतमंद लोगों के लिए शहर के युवा व्यवसायी, खिलाड़ी, पार्षद, युवा मिलकर कार्य कर रहे हैं जिनके माध्यम से एक कम्यूनिटी कीचन बनाया गया है. खास बात यह है कि इस कीचन में पूरी सावधानी के साथ भोजन बनाया जा रहा है. फिर उसे डिब्बा बंद करके पार्सल बनाकर जरूरतमंदों के घरों में दिया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे जरूरतमंद लोगों से अपने फोन नंबर देने को कहा जा रहा है. फोन आते ही संबंधित लोगों के घरों पर ही दिन व रात का भोजन पहुंचा दिया जाता है. सभी लोग इसमें सुरक्षा के साथ कार्य करने में जुटे हुए हैं और बुधवार को भी लगभग 1000 जरूरतमंदों को दो वक्त का खाना घरों पर ही पहुंचाया गया.

Community kitchen in Nahan
जरूरतमंद लोगों को दिया जा रहा खाना

इस अभियान में शहर के कई लोग दान भी कर रहे हैं और एक ही उद्देश्य है कि शहर में कोई भी परिवार व व्यक्ति भूखा न रहे. शहर के युवा व्यवसायी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इस आपदाकाल में उन्होंने शहर की सभी संस्थाओं से जो भोजन भेज रही थी, उनको इकट्ठा किया और कम्युनिटी कीचन बनाई है, जहां से शहर में सभी जरूरतमंद लोगों को दो समय का डिब्बा बंद खाना घरों में दिया जा रहा है. प्रशासन ने इसकी अनुमति दी है. उनके पास आने को फोन आते हैं और उसी के अनुसार भोजन पहुंचाया जाता है.

वहीं, इस अभियान में अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा भी जुड़े हुए हैं और खुद लोगों को घरों पर खाने के पार्सल पहुंचा रहे हैं. धावक सुनील शर्मा ने कहा कि उन सभी का एक ही उद्देश्य है कि यहां कोई भी व्यक्ति बिना खाने के न रहे और सब मिलकर इस कार्य में जुटे है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि कोरोना की वजह से आई इस मुश्किल की घड़ी में भी हमारा देश जीतेगा.

उधर यूपी के गोरखपुर से ताल्लुक रखने वाले प्रवासी श्रमिक ने बताया कि वह 10 लोग यहां पर रह रहे हैं और उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आ रही है. दोनों समय उन्हें खाना मिलता है और सभी लोग उनके साथ सहयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दवाइयां न मिलने से मरीज परेशान, अब प्रशासन घर पर उपलब्ध करवाएगा मेडिसन

Last Updated : Apr 1, 2020, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.