नाहन: अवैध कब्जों को लेकर प्रदेश हाईकोर्ट के अवमानना नोटिस के बाद नगर परिषद नाहन में हड़कंप मचा हुआ है. लंबे अरसे से अवैध कब्जों पर अपनी चुप्पी साधे बैठी नगर परिषद अब हाईकोर्ट के नोटिस के बाद हरकत में आई है. अवैध कब्जाधारकों पर कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल नगर परिषद नाहन प्रथम चरण में 68 अवैध कब्जाधारकों की सूची तैयार कर बिजली बोर्ड को भेज रहा है, ताकि इनके बिजली के कनेक्शन काटे जा सकें. दूसरे चरण में भी अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. नगर परिषद क्षेत्र में शहर के भीतर 280 के करीब अवैध कब्जे व अतिक्रमण के मामले हैं. अभी अवैध कब्जों की डिमार्केशन का कार्य चल रहा है. डिमार्केशन रिपोर्ट मिलते ही उन्हें भी नोटिस भेजे जाएंगे.
बता दें कि अवमानना नोटिस के बाद नाहन नगर परिषद में हड़कंप मचा हुआ है. 14 जून को अदालत ने डीसी सिरमौर, एसडीएम नाहन के साथ-साथ नगर परिषद को भी अवमानना नोटिस भेजे हैं. हाईकोर्ट ने आदेशों के बावजूद नगर परिषद क्षेत्र में अवैध निर्माण व अतिक्रमण न हटाने पर यह नोटिस जारी किए हैं.
उधर, नगर परिषद नाहन के कनिष्ठ अभियंता परवेज इकबाल ने बताया कि शहर में 68 अवैध कब्जा धारकों के बिजली कनेक्शन काटने के लिए बिजली विभाग को लिखा जा रहा है. यह प्रथम चरण की कार्रवाई के तहत किया गया है. दूसरे चरण में भी नियमों के अनुसार अवैध कब्जा धारकों पर कार्रवाई की जाएगी.
कुल मिलाकर शहर में जहां लंबे अरसे से अवैध कब्जा किए बैठे लोगों पर अब कार्रवाई होना तय है. वहीं, नगर परिषद में भी हड़कंप जरूर मचा हुआ है.