पांवटा साहिबः त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में शहर में हर दिन गंदगी का आलम भी बढ़ता जा रहा है, जिसको लेकर नगर परिषद पांवटा ने भी कमर कस ली है.
दिवाली पर्व के दौरान सड़कों पर पटाखे और गंदगी के ढेर नजर आते हैं. शहर में सफाई व्यवस्था बनी रहे इसके लिए नगर परिषद ने पहले ही एक टीम गठित कर दी है, ताकि लोगों को किसी भी तरह की गंदगी से भी परेशानी न हो.
नगर परिषद ने लोगों से की अपील
पांवटा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि इस बार पटाखे कम जलाए जाएंगे, लेकिन लोग भारी मात्रा में खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में पॉलिथीन और अन्य चीजों से गंदगी शहर में न फैले. इसको देखते हुए नगर परिषद ने पहले ही टीम गठित कर दी है, ताकि पांवटा के 13 वार्डों में सफाई व्यवस्था बनी रहें.
नगर परिषद पांवटा ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि दिवाली पर पटाखे का कम इस्तेमाल करें, ताकि शहर गंदगी न फैले और लोग बीमारियों से दूर रहें.
ये भी पढ़ेंः बिहार में जीत के बाद शुक्रवार को बिलासपुर पहुंचेंगे नड्डा, परिवार संग मनाएंगे दिवाली