ETV Bharat / city

5 जिंदगियां बचाने के लिए 500 K.M भागेंगे सुनील, SP ने भी लगाई 6 K.M की दौड़

ईटीवी हिमाचल से खास बातचीत में सुनील शर्मा ने कहा कि आज मां बालासुंदरी का आर्शीवाद लेकर चैरिटी रन शुरू की गई है. इसके लिए वह अपनी टीम के भी आभारी हैं. उन्होंने बताया कि इस चैरिटी रन से जो भी राशि एकत्रित होगी, उससे 5 जिंदगियों को आर्थिक मदद मिल सकेगी.

द ग्रेट सिरमौर रन-3 का आगाज
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 11:38 AM IST

Updated : Jun 3, 2019, 11:58 AM IST

नाहन: गुरबत भरी जिंदगी से गुजर रहे पांच लोगों की जिंदगी बचाने के मकसद से एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा सिरमौर का चप्पा-चप्पा नापने निकल पड़े हैं. द ग्रेट सिरमौर रन-2 के बाद आज रन-3 का आगाज हो गया है. करीब 500 किलोमीटर लंबे चैरिटी रन से जमा होने वाला धन रोगियों और असहाय लोगों पर खर्च होगा.

charity run-3 begins in sirmaur
द ग्रेट सिरमौर रन-3 का आगाज

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा लगातार सात दिन तक जिला सिरमौर की सीमा नापेंगे. इस पुनीत कार्य में सुनील शर्मा के साथ एसपी सिरमौर ने भी कदम से कदम मिलाते हुए त्रिलोकपुर से कालाअंब तक करीब 6 किलोमीटर की दौड़ लगाई. एसपी के साथ-साथ पुलिस जवान भी दौड़ते हुए नजर आए. इस दौरान एसपी को सड़क पर दौड़ते देख हर कोई व्यक्ति हैरान था.

ये भी पढ़े: एक छत के नीचे दिखेगा हिमाचल, इसी माह नए स्‍वरूप में खुलेगी ये फोटो गैलरी

बता दें कि जिन जिंदगियों के लिए यह चैरिटी रन शुरू की गई है, उनमें कुल पांच लोगों में दो किडनी के मरीज हैं. जबकि दो दिव्यांग भाई और एक असहाय बुजुर्ग है. सभी के इलाज व मदद के लिए 20 से 25 लाख रुपये की आवश्यकता है. इसी के लिए सिरमौरी लाल सुनील शर्मा फिर से सिरमौर का कोना-कोना नापने निकले हैं. इससे पहले भी सुनील तीन लोगों के उपचार के लिए धन जुटा चुके हैं.

ईटीवी हिमाचल से खास बातचीत में सुनील शर्मा ने कहा कि आज मां बालासुंदरी का आर्शीवाद लेकर चैरिटी रन शुरू की गई है. इसके लिए वह अपनी टीम के भी आभारी हैं. उन्होंने बताया कि इस चैरिटी रन से जो भी राशि एकत्रित होगी, उससे 5 जिंदगियों को आर्थिक मदद मिल सकेगी.

ये भी पढ़े: खतरे से खाली नहीं ब्यास के किनारे जाना, पंडोह डैम से कभी भी छोड़ा जा सकता है पानी

सुनील ने बताया कि आज वह कालाअंब से वाया खजुरना होते हुए पांवटा साहिब तक दौड़ लगाएंगे. हर दिन 70 से 80 किलोमीटर दौड़कर चैरिटी एकत्रित करने का काम किया जाएगा. कल यानी 4 जून को पांवटा से शिलाई, 5 जून को शिलाई से हरिपुरधार, 6 को हरिपुरधार से राजगढ़, 7 को राजगढ़ से सोलन, 8 को सोलन से नैनाटिक्कर होते हुए सराहां और 9 को नाहन पहुंचेंगे.

सिरमौरी लाल सुनील शर्मा के जज्बे को सलाम

इसी दिन ऐतिहासिक चौगान मैदान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा. नाटी किंग कुलदीप शर्मा, एसी भारद्वाज, दिनेश शर्मा, एचडी ब्रदर्स व विनय चौहान सरीखे कलाकारों के अलावा कॉमेडी किंग प्रिंस गर्ग लोगों का मनोरंजन करने के साथ-साथ चैरिटी से गरीबों के लिए धन जुटाएंगे.

उधर एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने सुनील शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं, लेकिन जो दूसरों के लिए जीते हैं, उससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती. एसपी ने कहा कि सुनील शर्मा द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जो प्रयास किया जा रहा है, वो सराहनीय है.

नाहन: गुरबत भरी जिंदगी से गुजर रहे पांच लोगों की जिंदगी बचाने के मकसद से एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा सिरमौर का चप्पा-चप्पा नापने निकल पड़े हैं. द ग्रेट सिरमौर रन-2 के बाद आज रन-3 का आगाज हो गया है. करीब 500 किलोमीटर लंबे चैरिटी रन से जमा होने वाला धन रोगियों और असहाय लोगों पर खर्च होगा.

charity run-3 begins in sirmaur
द ग्रेट सिरमौर रन-3 का आगाज

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा लगातार सात दिन तक जिला सिरमौर की सीमा नापेंगे. इस पुनीत कार्य में सुनील शर्मा के साथ एसपी सिरमौर ने भी कदम से कदम मिलाते हुए त्रिलोकपुर से कालाअंब तक करीब 6 किलोमीटर की दौड़ लगाई. एसपी के साथ-साथ पुलिस जवान भी दौड़ते हुए नजर आए. इस दौरान एसपी को सड़क पर दौड़ते देख हर कोई व्यक्ति हैरान था.

ये भी पढ़े: एक छत के नीचे दिखेगा हिमाचल, इसी माह नए स्‍वरूप में खुलेगी ये फोटो गैलरी

बता दें कि जिन जिंदगियों के लिए यह चैरिटी रन शुरू की गई है, उनमें कुल पांच लोगों में दो किडनी के मरीज हैं. जबकि दो दिव्यांग भाई और एक असहाय बुजुर्ग है. सभी के इलाज व मदद के लिए 20 से 25 लाख रुपये की आवश्यकता है. इसी के लिए सिरमौरी लाल सुनील शर्मा फिर से सिरमौर का कोना-कोना नापने निकले हैं. इससे पहले भी सुनील तीन लोगों के उपचार के लिए धन जुटा चुके हैं.

ईटीवी हिमाचल से खास बातचीत में सुनील शर्मा ने कहा कि आज मां बालासुंदरी का आर्शीवाद लेकर चैरिटी रन शुरू की गई है. इसके लिए वह अपनी टीम के भी आभारी हैं. उन्होंने बताया कि इस चैरिटी रन से जो भी राशि एकत्रित होगी, उससे 5 जिंदगियों को आर्थिक मदद मिल सकेगी.

ये भी पढ़े: खतरे से खाली नहीं ब्यास के किनारे जाना, पंडोह डैम से कभी भी छोड़ा जा सकता है पानी

सुनील ने बताया कि आज वह कालाअंब से वाया खजुरना होते हुए पांवटा साहिब तक दौड़ लगाएंगे. हर दिन 70 से 80 किलोमीटर दौड़कर चैरिटी एकत्रित करने का काम किया जाएगा. कल यानी 4 जून को पांवटा से शिलाई, 5 जून को शिलाई से हरिपुरधार, 6 को हरिपुरधार से राजगढ़, 7 को राजगढ़ से सोलन, 8 को सोलन से नैनाटिक्कर होते हुए सराहां और 9 को नाहन पहुंचेंगे.

सिरमौरी लाल सुनील शर्मा के जज्बे को सलाम

इसी दिन ऐतिहासिक चौगान मैदान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा. नाटी किंग कुलदीप शर्मा, एसी भारद्वाज, दिनेश शर्मा, एचडी ब्रदर्स व विनय चौहान सरीखे कलाकारों के अलावा कॉमेडी किंग प्रिंस गर्ग लोगों का मनोरंजन करने के साथ-साथ चैरिटी से गरीबों के लिए धन जुटाएंगे.

उधर एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने सुनील शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं, लेकिन जो दूसरों के लिए जीते हैं, उससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती. एसपी ने कहा कि सुनील शर्मा द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जो प्रयास किया जा रहा है, वो सराहनीय है.

Intro: -बालासुंदरी का आर्शीवाद लेकर अल्ट्रा मेराथनर सुनील ने 500 किमी की दौड़ की शुरू
-एसपी सिरमौर ने झंडी दिखाकर किया रवाना, सुनील को शुभकामनाएं देने के साथ खुद भी दौड़े 
-3 से 9 जून तक सिरमौर के कोने-कोने को नापेंगे सुनील शर्मा, चैरिटी मात्र मकसद 
नाहन। गुरबत भरी जिंदगी से गुजर रहे हिमाचल के पांच लोगों का जीवन बचाने के लिए द ग्रेट सिरमौर रन-3 का आज सुबह आगाज हो गया है। उत्तर भारत की प्रसिद्ध दिव्य शक्तिपीठ महामाया बालसुंदरी मंदिर के प्रांगरण से एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे। अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा ने महामाया बालासुंदरी का आर्शीवाद लेकर अपनी दौड़ शुरू की। खास बात यह रही कि एसपी सिरमौर ने भी सुनील के साथ 6 किलोमीटर की दौड़ लगाई।  


Body:दरअसल अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा लगातार सात दिन तक जिला सिरमौर की सीमा नापेंगे। इस पुनीत कार्य में सुनील शर्मा के साथ एसपी सिरमौर ने भी कदम से कदम मिलाते हुए त्रिलोकपुर से कालाअंब तक करीब 6 किलोमीटर की दौड़ लगाई। पीछे-पीछे एसपी साहब की गाड़ी चल रही थी और आगे-आगे एसपी सिरमौर धावक सुनील शर्मा के साथ दौड़ रहे थे। जब सिरमौर पुलिस के कप्तान सड़क पर दौड़ रहे थे, तो पुलिस जवान भी कैसे पीछे रहते। एसपी के साथ-साथ पुलिस जवान भी दौड़ते हुए नजर आए। इस दौरान एसपी को सड़क पर दौड़ते देख हर कोई व्यक्ति हैरान था। 
बता दें कि जिन जिंदगियों के लिए यह चैरिटी रन शुरू की गई है, उनमें कुल पांच लोगों में दो किडनी के मरीज हैं। जबकि दो दिव्यांग भाई और एक असहाय बुजुर्ग। किडनी के रोगियों में संगड़ाह के मंडोली की 14 वर्षीय उर्मिला, मंडी से 29 वर्षीय शशि कुमारी, दिव्यांगों में कोडगा सखौली के सुरेंद्र व संदीप और सतौन में रह रहे बुजुर्ग दूनीचंद की आर्थिक तौर पर मदद की जानी है। इन सभी की पारिवारिक हालत बिलकुल भी सही नहीं है। गरीबी के चलते अस्पताल में अपना इलाज करना तो दूर खाने व पीने को भी पैसा नहीं है। सभी के इलाज व मदद के लिए 20 से 25 लाख रुपये की आवश्यकता है। इसी के लिए सिरमौरी गबरू सुनील शर्मा फिर से सिरमौर का कोना-कोना नापने निकले हैं। इससे पहले भी सुनील तीन लोगों के उपचार के लिए धन जुटा चुके हैं। 
ईटीवी हिमाचल से बातचीत करते हुए अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा ने कहा कि आज मां बालासुंदरी का आर्शीवाद लेकर चैरिटी रन शुरू की गई है। इसके लिए वह अपनी टीम के भी आभारी है। उन्होंने बताया कि इस चैरिटी रन से जो भी राशि एकत्रित होगी, उससे 5 जिंदगियों को आर्थिक मदद मिल सकेगी। इस दौड़ का मकसद ही केवल चैरिटी जुटाना है। सुनील ने बताया कि आज वह कालाअंब से वाया खजुरना होते हुए पांवटा साहिब तक दौड़ लगाएंगे। हर दिन 70 से 80 किलोमीटर दौड़कर चैरिटी एकत्रित करने का काम किया जाएगा। कल यानी 4 जून को पांवटा से शिलाई, 5 जून को शिलाई से हरिपुरधार, 6 को हरिपुरधार से राजगढ़, 7 को राजगढ़ से सोलन, 8 को सोलन से नैनाटिक्कर होते हुए सराहां और 9 को नाहन पहुंचेंगे। इसी दिन ऐतिहासिक चौगान मैदान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। नाटी किंग कुलदीप शर्मा, एसी भारद्वाज, दिनेश शर्मा, एचडी ब्रदर्स व विनय चौहान सरीखे कलाकारों के अलावा कॉमेडी किंग प्रिंस गर्ग लोगों का मनोरंजन करने के साथ-साथ चैरिटी से गरीबों के लिए धन जुटाएंगे।
बाइट: सुनील शर्मा, अंतरराष्ट्रीय धावक

उधर एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने धावक सुनील शर्मा के इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनने के लिए आज वह भी पहुंचे हैं। उन्होंने सुनील शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं, लेकिन जो दूसरों के लिए जीते हैं, उससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती। एसपी ने कहा कि सुनील शर्मा द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जो प्रयास किया जा रहा है, वो सराहनीय है। सुनील के इस कदम से जरूरतमंद लोगों को बहुत ज्यादा मदद मिलेगी और मां भगवती इनके प्रयासों को सफलता दें।  
बाइट: अजय कृष्ण शर्मा, एसपी सिरमौर


Conclusion:कुल मिलाकर धावक सुनील शर्मा द्वारा एक बार फिर कुछ अनमोल जिंदगियों को बचाने के लिए शुरू किया गए इस प्रयास की हर कोई सराहना कर रहा है। उम्मीद है कि सुनील के प्रयास रंग लाएंगे और पांचों जरूरत मंद लोगों को आर्थिक मदद मिल सकेगी। 
Last Updated : Jun 3, 2019, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.