नाहन: सिरमौर जिला में पुलिस नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. अब इसी कड़ी में पुलिस ने चरस की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है. मामला पांवटा साहिब उपमंडल के तहत पुरूवाला थाना के अंतर्गत सामने आया है. पुलिस ने 1 किलो से अधिक की चरस के साथ अंबोया क्षेत्र में एक व्यक्ति को धर दबोचा है. बताया जा रहा है कि आरोपी डांडा क्षेत्र से ताल्लुक रखता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक अंबोया क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विनोद कुमार निवासी डांडा की गाड़ी को जांच के लिए रोका. तलाशी के दौरान गाड़ी से 1 किलो 21 ग्राम चरस बरामद हुई. एएसआई इंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई अमल में लाई. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगामी जांच की जा रही है.
उधर पूछे जाने पर एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. चरस की खेप को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।. पूछताछ के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा कि आरोपी यह चरस कहां से लाया था और इसे कहां ले जाया जाना था. फिलहाल पुलिस जांच की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, 13.47 ग्राम स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार