पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब की माजरा पुलिस ने घर में छापेमारी करके एक व्यक्ति को 84.6 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान अयूब खान निवासी पुरुवाला के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अयूब नाम का व्यक्ति अपने घर में नशे का कारोबार करता है. इसके बाद रविवार को माजरा पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा और 84.6 ग्राम चरस बरामद की.
डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि माजरा पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है और सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि माफियाओं पर अपनी पैनी नजर बनाए रखें. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और सोमवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ऊना में स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने फहराया तिरंगा, ये झाकियां रही आकर्षण का केंद्र