नाहन: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर शुक्रवार को हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने जिला और मंडल अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की. इस दौरान उन्होंने चर्चा करते हुए पोलिंग बूथों के अध्यक्षों के लिए उचित दिशा-निर्देश जारी किए हैं. कोरोना वायरस से बढ़ते खतरे की बीच अब बीजेपी कार्यकर्ता भी सरकार का सहयोग करेंगे, ताकि निर्धन और अभावग्रस्त लोगों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आए.
बीजेपी अध्यक्ष बिंदल के अनुसार पार्टी कार्यकर्ताओं को फोन के माध्यम से ही कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आह्वान किया है कि बूथ अध्यक्ष इस तरह की सूचियां तैयार करें, जो मुश्किल की इस घड़ी में 15 दिन का राशन दे सकते हैं. साथ ही निर्धन और अभावग्रस्त लोगों, जिन्हें भोजन की आवश्यकता है, उनकी भी सूचियां तैयार की जाएंगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने कहा कि हिमाचल के 9700 से अधिक पोलिंग बूथों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, फोन, व्हाट्सएप के माध्यम से सूचनाएं दी जा चुकी हैं. उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि अगले 12 घंटे के अंदर लगभग 45 हजार ऐसे दानदाताओं की सूचियां प्राप्त होगी. शनिवार तक यह सूची तैयार कर केंद्र को भेज दी जाएगी.
हिमाचल प्रदेश में प्रशासन के सहयोग से पार्टी कार्यकर्ता यह राशन पहुंचाने के प्रयास करेंगे. इस बीच भी पार्टी के कार्यकर्ता अपना घर नहीं छोड़ेंगे, बल्कि फोन के माध्यम से काम करेंगे. कार्यकर्ता काम के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को भी बनाए रखेंगे. इसके साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष ने कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की भी सराहना की गई.
ये भी पढ़ें: सिरमौर में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, 62 लोगों को किया है क्वारंटाइन