नाहनः शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने नाहन में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान जहां सांसद ने कांग्रेस पर हमला बोला, वहीं, केंद्र और राज्य सरकार की जमकर तारीफ की.
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के नेता बेवजह सीएम जयराम पर आरोप लगा रहे हैं. कोरोना संकट के बीच प्रदेश सरकार बेहतर काम कर रही है. कोरोना संकट के समय बेहतरीन कार्य के लिए सीएम जयराम ठाकुर को बेस्ट परफॉर्मेंस के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इन सभी बातों को देखकर कांग्रेस के नेताओं में बौखलाहट है, जिसे वह पचा नहीं पा रहे हैं. यही कारण है कि कांग्रेस नेता मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री के खिलाफ दुष्प्रचार करने में लगे हुए हैं.
सांसद ने कहा कि कोरोना के समय में कांग्रेस पार्टी चिर निद्रा में चली गई थी और इस दौरान किसी एक व्यक्ति को कोई सुविधा मुहैया विपक्ष नहीं करवा पाया. सुरेश कश्यप ने सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस यह बताएं कि कोरोना काल में उन्होंने कितना योगदान दिया. मगर प्रदेश सरकार ने इस दौरान बहुत अच्छा काम किया.
पत्रकार वार्ता में सांसद सुरेश कश्यप ने केंद्र की मोदी सरकार की भी जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष भी उपलब्धियों भरा रहा है, जिसमें फिर चाहे वह तीन तलाक का मामला हो, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35 A हटाने का या फिर राम मंदिर का. कोविड-19 की जंग में भी सरकार ने बेहतरीन काम किया है.
केंद्र मे देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. निश्चित रूप से आने वाले समय में हमारा भारत देश आत्मनिर्भर बनेगा और तेज गति से विकास करेगा. इस दौरान सांसद ने यह भी कहा कि कोरोना की जंग के बीच मोदी सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि आज हमारा देश अन्य विकसित देशों की तुलना में बहुत अच्छी स्थिति में है. इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे.