नाहनः सिरमौर भाजपा ने 17 जनवरी को संपन्न हुए पंचायतीराज चुनाव के पहले चरण में भाजपा समर्थित 121 प्रधानों व उपप्रधानों के निर्वाचित होने का दावा किया है. सोमवार शाम नाहन में मीडिया से बातचीत करते हुए सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने 86 पंचायतों में से 58 सीटों पर भाजपा समर्थित प्रधानों व 63 पंचायतों में उपप्रधान निर्वाचित होने की बात कही.
जिला भाजपा अध्यक्ष ने इसके लिए जहां जिला की जनता का आभार व्यक्त किया. वहीं, यह भी कहा कि चुनाव में लोगों ने सरकार की नीतियों पर भरोसा जताते हुए पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को अपना भरपूर समर्थन दिया है. विनय गुप्ता ने कहा कि पंचायतीराज चुनाव के पहले चरण में सिरमौर जिला की 86 पंचायतों में मतदान के परिणाम सामने आए हैं.
'63 पंचायतों में भाजपा समर्थित उपप्रधान'
उन्होंने भाजपा समर्थित प्रधानों व उपप्रधानों को अपना समर्थन देने के लिए जिला की जनता का आभार व्यक्त किया. विनय गुप्ता ने दावा करते हुए कहा कि 86 पंचायतों में जो परिणाम घोषित हुए हैं, उनमें से 58 सीटों पर भाजपा समर्थित प्रधान निर्वाचित होकर आए हैं. इसी तरह 63 पंचायतों में भाजपा समर्थित उपप्रधान निर्वाचित हुए हैं.
जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ये इस बात को साबित करता है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार पर जिला सिरमौर की जनता ने अपना समर्थन दिया. सरकार सहित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप के नेतृत्व में संगठन की नीतियों पर भी विश्वास व्यक्त किया है. विनय गुप्ता ने कहा कि जिला में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, वरिष्ठ नेता एवं नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल, पच्छाद की विधायिका रीना कश्यप, पूर्व विधायक बलदेव तोमर सहित रेणुका के नेतृत्व पर जिला की जनता ने भरोसा जताया है और जिला के नेताओं के कार्यों पर समर्थन दिया है.
सिरमौर जिला परिषद में जीत का दावा
इस दौरान सिरमौर भाजपा अध्यक्ष ने जहां आगामी 2 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के निर्वाचित होने की बात कहीं है, वहीं सिरमौर जिला परिषद में भी जीत का दावा किया है.
ये भी पढ़ें- ये दो 22 साल की युवतियां बनीं पंचायत प्रधान, एक है LAW स्टूडेंट और एक रूरल डेवलपमेंट में कर रही PG