नाहन: भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक की मेजबानी के लिए सिरमौर जिला को लंबा इंतजार करना पड़ा और अब जिला को यह मौका मिला है. 27 सालों के बाद जिला सिरमौर में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन होगा. अंतिम बार सिरमौर जिला में यह बैठक वर्ष 1993 में आयोजित की गई थी.
दरअसल 15 व 16 मार्च को भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक गुरु की नगरी पांवटा साहिब में आयोजित होने जा रही है. इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा जहां हिमाचल प्रदेश में मिशन रिपीट को लेकर रणनीति तैयार कर सकती है, वहीं पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए भी मंथन होगा. बैठक में पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के साथ केंद्रीय मंत्री भी शिरकत कर सकते हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल इस बैठक को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि अंतिम बार सिरमौर जिला में भाजपा कार्यसमिति की बैठक 1993 में पांवटा साहिब में आयोजित की गई थी और उसके बाद 27 सालों के उपरांत अब यह बैठक पांवटा साहिब में ही आयोजित हो रही है. उन्होंने बताया कि आगामी पूरे साल की भाजपा की जो योजनाएं हैं, वह गुरु की नगरी से ही जारी होंगी.
गौरतलब है कि हाल ही में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महान के विधायक डॉ राजीव बिंदल को पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. लिहाजा वे कार्यसमिति की बैठक को सफल बनाने व पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए पूरे प्रयास में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः कोरोना के चलते छोटी काशी में फीका रहा होली का पर्व, सेरी मंच रहा सुनसान