नाहन: प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव अजय सोलंकी के विधायक डॉ. राजीव बिंदल पर लगाए गए आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा मंडल ने सोलंकी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि विधानसभा में क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को देखकरा कांग्रेस बौखला गई है. भाजपा नेताओं ने कहा कि विकास कार्यों का स्वागत कांग्रेस करे.
भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार और विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास किया जा रहा है. उस विकास को देख कांग्रेस पार्टी बौखलाहट में आ गई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार और विधायक डॉ. राजीव बिंदल के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पुलों, बिजली, पानी की अच्छी तरह से व्यवस्था की जा रही है. उसको देखते हुए कांग्रेसी नेता अजय सोलंकी गलत तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.
उन्होंने सोलंकी को सलाह देते हुए कहा कि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को कांग्रेस को स्वागत करने के साथ-साथ सरकार और विधायक का आभार जताना चाहिए. मंडल अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस शासन में तो क्षेत्र में विकास कार्य करवाएं नहीं गए, अब वर्तमान में विकास कार्य देख बौखलाहट में उल्टी सीधे बयानबाजी कर रहे हैं, जो कि उनकी विकास विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.
बता दें कि कांग्रेसी नेता अजय सोलंकी ने विधायक डॉ. राजीव बिंदल पर मुख्यमंत्री के किए गए उद्घाटनों और शिलान्यासों को दोबारा से करने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें : सोलन को नगर निगम बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा तेज, पंचायत प्रतिनिधि ने सरकार से की ये अपील