पांवटा साहिब: भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union Paonta Sahib) और संयुक्त किसान मोर्चा पांवटा साहिब (Samyukt Kisan Morcha Paonta Sahib) ने सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए है. संयुक्त किसान मोर्चा ने इसी संदर्भ में आज सोमवार को विश्वासघात दिवस मनाया और प्रधानमंत्री को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन (kisan morcha memorandum to PM) भेजा. इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा पांवटा साहिब ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा डेढ माह बीत जाने के बाद भी किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया है.
संयुक्त किसान मोर्चा के जिला सचिव गुरविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की मांगों से कहीं न कहीं पीछे हट रही है. इस ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा सरकार से उन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग करता है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो वे एक बार फिर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तरसेम सिंह ने कहा कि आज किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री ने जो किसानों के साथ वादा किया था उसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में उन्होंने जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किए जाने की गुहार लगाई है. वहीं, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तो वे आने वाले समय में फिर से दिल्ली बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें: आजादी के अमृत महोत्सव पर क्रीड़ा भारती सहयोगी संस्थाओं के साथ हिमाचल में करेगी 1 करोड़ सूर्य नमस्कार