ETV Bharat / city

कोलर में आंगनबाड़ी वर्कर्स को किया जागरूक, बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के दिए टिप्स

आयुष ग्राम परियोजना के तहत ग्रामीण स्तर पर लोगों को आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों सहित औषधीय पौधों के बारे में जागरूक किया जा रहा है. इसी को देखते हुए कोलर में आयोजित जागरूकता शिविर में आंगनबाड़ी वर्कर्स को छोटे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के बारे में आयुर्वेदिक विधाओं को लेकर टिप्स दिए गए.

Awareness programme for anganwari workers
कोलर में आंगनबाड़ी वर्कर्स
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 11:56 AM IST

नाहन: जिला सिरमौर के नाहन में कोलर पंचायत में आयुर्वेदिक विभाग ने आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजेंद्र देव शर्मा ने की.

दरअसल आयुष ग्राम परियोजना के तहत ग्रामीण स्तर पर लोगों को आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों सहित औषधीय पौधों के बारे में जागरूक किया जा रहा है. यही नहीं ग्राम स्तर पर सभी लोग स्वस्थ कैसे रहें. ऋतु अनुसार किन चीजों का सेवन करें और किन का न करें. इसको लेकर भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

इसी को देखते हुए कोलर में आयोजित जागरूकता शिविर में आंगनबाड़ी वर्कर्स को छोटे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के बारे में आयुर्वेदिक विधाओं को लेकर टिप्स दिए गए. इसके साथ ही विभाग के विशेषज्ञों ने ऋतु अनुसार भोजन, फल-सब्जी आदि के सेवन के बारे में जानकारियां दी. जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजेंद्र देव शर्मा ने बताया कि आयुष ग्राम परियोजना के तहत छोटे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को आयुर्वेद से बढ़ाने व औषधीय पौधों के लाभ के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जागरूक किया गया.

इसके अलावा आयुर्वेद विभाग ने आयुष ग्राम परियोजना के तहत चयनित की गई पंचायतों में लोगों को कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं. कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप शर्मा ने बताया कि आयुष ग्राम परियोजना के तहत ग्रामीण इलाकों में किसानों, आंगनबाड़ी व स्वयं सहायता समूहों के साथ बैठकें कर रहे हैं और गांव-गांव में जाकर इस बारे में जानकारी दी जा रही है कि लोगों की जीवन शैली कैसी होनी चाहिए.

बता दें कि आयुष ग्राम परियोजना के तहत नाहन विकास खंड की तीन पंचायतों बनकलां, सतीवाला व कोलर का चयन किया गया है, जिसमें आयुर्वेदिक विभाग द्वारा लोगों को लगातार महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन, आपूर्ति बहाल करने का दिया अल्टीमेटम

नाहन: जिला सिरमौर के नाहन में कोलर पंचायत में आयुर्वेदिक विभाग ने आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजेंद्र देव शर्मा ने की.

दरअसल आयुष ग्राम परियोजना के तहत ग्रामीण स्तर पर लोगों को आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों सहित औषधीय पौधों के बारे में जागरूक किया जा रहा है. यही नहीं ग्राम स्तर पर सभी लोग स्वस्थ कैसे रहें. ऋतु अनुसार किन चीजों का सेवन करें और किन का न करें. इसको लेकर भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

इसी को देखते हुए कोलर में आयोजित जागरूकता शिविर में आंगनबाड़ी वर्कर्स को छोटे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के बारे में आयुर्वेदिक विधाओं को लेकर टिप्स दिए गए. इसके साथ ही विभाग के विशेषज्ञों ने ऋतु अनुसार भोजन, फल-सब्जी आदि के सेवन के बारे में जानकारियां दी. जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजेंद्र देव शर्मा ने बताया कि आयुष ग्राम परियोजना के तहत छोटे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को आयुर्वेद से बढ़ाने व औषधीय पौधों के लाभ के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जागरूक किया गया.

इसके अलावा आयुर्वेद विभाग ने आयुष ग्राम परियोजना के तहत चयनित की गई पंचायतों में लोगों को कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं. कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप शर्मा ने बताया कि आयुष ग्राम परियोजना के तहत ग्रामीण इलाकों में किसानों, आंगनबाड़ी व स्वयं सहायता समूहों के साथ बैठकें कर रहे हैं और गांव-गांव में जाकर इस बारे में जानकारी दी जा रही है कि लोगों की जीवन शैली कैसी होनी चाहिए.

बता दें कि आयुष ग्राम परियोजना के तहत नाहन विकास खंड की तीन पंचायतों बनकलां, सतीवाला व कोलर का चयन किया गया है, जिसमें आयुर्वेदिक विभाग द्वारा लोगों को लगातार महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन, आपूर्ति बहाल करने का दिया अल्टीमेटम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.