नाहन: विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने शुक्रवार को नाहन निर्वाचन क्षेत्र के तहत सलानी-देवनी-पीपलवाला- विक्रमबाग सड़क पर 9 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किया.
लोक निर्माण विभाग द्वारा मारकंडा नदी पर बनाए गए इस पुल के बनने से क्षेत्र के लोगों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है. विधानसभा अध्यक्ष ने इसे अपनी लाइफ टाइम अचीवमेंट करार दिया है. इसी मौके पर ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष को सिक्कों से तोला.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि पिछले 50 सालों से चली आ रही पुल की मांग आज पूरी हो गई. उन्होंने बताया कि ये वो इलाका है जो बरसात के दौरान पूरी तरह से टापू में तब्दील हो जाता था और लोगों को मारकंडा नदी के आर-पार फंस जाते थे.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि बरसात के दिनों में ये नदी इस तरह से उफान पर होती थी, कि बड़े-बड़े वाहनों को भी अपने साथ बहाकर ले जाती थी. ऐसे में इस समस्या का समाधान करते हुए साढ़े 9 करोड़ रुपये का ये पुल जनता को समर्पित किया गया है.
बिंदल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे अच्छी तरह याद आता है वो समय, जब विपक्ष में रहते हुए विधायक के नाते उन्होंने नाहन निर्वाचन क्षेत्र के पुलों के निर्माण के लिए हड़ताल, पद यात्राएं, धरने, प्रदर्शन किया था. जिसे विरोधी ड्रामा करार देते थे, लेकिन आज जयराम सरकार में ये पुल बनकर तैयार है. बता दें कि मारकंडा नदी पर सालों से नदी पर पुल बनाने की मांग चल आ रही थी. बरसात में कई पंचायतों का संपर्क कट जाता था.