ETV Bharat / city

कोरोना हॉटस्पॉट: गोबिंदगढ़ की मदद के लिए बढ़ रहे हाथ, 500 लीटर दूध करवाया उपलब्ध

गोबिंदगढ़ मोहल्ला में 70 से अधिक लोग पॉजिटिव आने के बाद इस पूरे तरह से कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया है. इस दौरान लोगों को रोजमर्रा की चीजों के लिए परेशान न होने पड़े, इस लिए सामाजिक संस्थाएं प्रशासन से अनुमति लेकर लोगों की मदद कर रही है.

ARRENGMENT of 500 liter milk BY Rotary Club for Corona Hotspot Gobindgarh IN NAHAN
रोटरी क्लब के सदस्य
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 9:04 AM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन का गोबिंदगढ़ मोहल्ला कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. अब तक यहां से 70 से अधिक लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं. ऐसे में कई दिनों से यह क्षेत्र कंटेनमेंट जोन के तहत पूरी तरीके से सील है. यहां के अधिकतर लोगों की स्थिति ऐसी हैं कि रोजाना कमाकर ही अपने परिवारों को गुजारा करते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के साथ मिलकर सामाजिक संस्थाएं भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है.

इसी कड़ी में रोटरी क्लब नाहन ने जिला प्रशासन के माध्यम से कंटेनमेंट जोन गोबिंदगढ़ मोहल्ला में 500 लीटर दूध की व्यवस्था की है. साथ ही, यह आश्वासन भी दिया कि जब तक आवश्यकता पड़ेगी, रोजाना दूध की गाड़ी संबंधित क्षेत्र में भिजवाई जाएंगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने संबंधित संस्था का आभार भी व्यक्त किया है. वहीं अन्य लोग भी लगातार यहां के लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

सामाजिक संस्था रोटरी क्लब नाहन के पदाधिकारी मनीष जैन ने कहा कि हमारे गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लोगों के उपर आज कोरोना का संकट आ गया है. ये लोग कभी भी नाहन में यदि कोई दिक्कत आती थी, तो हमेशा सहायता के लिए तत्पर रहते थे. आज जो संकट इन लोगों पर आया है, तो उन्होंने यह प्रण लिया है कि संबधित लोगों की सहायता करें. राशन यहां के लोगों को सरकार की तरफ से उपलब्ध करवा दिया गया है, लेकिन क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों को दूध की समस्या आ रही थी, जिस पर क्लब ने पहली गाड़ी 500 लीटर दूध की कंटनेमेंट जोन में पहुंचाई है.

उन्होंने कहा कि पहली गाड़ी प्रशासन की अनुमति के बाद भेजी गई है. हम प्रयास करेंगे कि दूध की यह गाड़ी यहां पहुंचती रहे. जैसे-जैसे समर्थ बढ़ता जाएगा, तब तक संबंधित लोगों को दूध की सप्लाई करते रहेंगे.

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन का गोबिंदगढ़ मोहल्ला कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. अब तक यहां से 70 से अधिक लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं. ऐसे में कई दिनों से यह क्षेत्र कंटेनमेंट जोन के तहत पूरी तरीके से सील है. यहां के अधिकतर लोगों की स्थिति ऐसी हैं कि रोजाना कमाकर ही अपने परिवारों को गुजारा करते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के साथ मिलकर सामाजिक संस्थाएं भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है.

इसी कड़ी में रोटरी क्लब नाहन ने जिला प्रशासन के माध्यम से कंटेनमेंट जोन गोबिंदगढ़ मोहल्ला में 500 लीटर दूध की व्यवस्था की है. साथ ही, यह आश्वासन भी दिया कि जब तक आवश्यकता पड़ेगी, रोजाना दूध की गाड़ी संबंधित क्षेत्र में भिजवाई जाएंगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने संबंधित संस्था का आभार भी व्यक्त किया है. वहीं अन्य लोग भी लगातार यहां के लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

सामाजिक संस्था रोटरी क्लब नाहन के पदाधिकारी मनीष जैन ने कहा कि हमारे गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लोगों के उपर आज कोरोना का संकट आ गया है. ये लोग कभी भी नाहन में यदि कोई दिक्कत आती थी, तो हमेशा सहायता के लिए तत्पर रहते थे. आज जो संकट इन लोगों पर आया है, तो उन्होंने यह प्रण लिया है कि संबधित लोगों की सहायता करें. राशन यहां के लोगों को सरकार की तरफ से उपलब्ध करवा दिया गया है, लेकिन क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों को दूध की समस्या आ रही थी, जिस पर क्लब ने पहली गाड़ी 500 लीटर दूध की कंटनेमेंट जोन में पहुंचाई है.

उन्होंने कहा कि पहली गाड़ी प्रशासन की अनुमति के बाद भेजी गई है. हम प्रयास करेंगे कि दूध की यह गाड़ी यहां पहुंचती रहे. जैसे-जैसे समर्थ बढ़ता जाएगा, तब तक संबंधित लोगों को दूध की सप्लाई करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.