ETV Bharat / city

Soldier Manoj Kumar Rinta funeral: सैन्य सम्मान के साथ जवान मनोज रिंटा का अंतिम संस्कार, सड़क हादसे में गंवाई थी जान - army Soldier Manoj Rinta bike accident

बाइक हादसे में जान गंवाने वाले उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार के गांव पंजाह के जवान मनोज कुमार रिंटा (Soldier Manoj Kumar Rinta funeral) का शनिवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि शुक्रवार को हरिपुरधार-रोनहाट मार्ग पर बाइक की प्राइवेट बस से टक्कर में सेना में कार्यरत 25 वर्षीय मनोज कुमार व उन्ही के गांव के 28 वर्षीय मदन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हरिपुरधार सीएससी से प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया था, मगर नाहन पहुंचने से पहले ही ददाहू के समीप दोनों की मृत्यु हो गई.

Soldier Manoj Kumar Rinta funeral
जवान मनोज रिंटा. (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 5:57 PM IST

नाहन: बाइक हादसे में जान गंवाने वाले उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार के गांव पंजाह के जवान मनोज कुमार रिंटा का शनिवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. दरअसल भारतीय सेना के जवान मनोज के अंतिम संस्कार में प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार हरिपुरधार सतेंद्र सिंह भी शामिल हुए. पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर सेना के आधा दर्जन जवानों की टुकड़ी पंजाह गांव पहुंचीं और सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

बता दें कि शुक्रवार को हरिपुरधार-रोनहाट मार्ग पर बाइक की प्राइवेट बस से टक्कर में भारतीय सेना में (Soldier Manoj Kumar Rinta funeral) कार्यरत 25 वर्षीय मनोज कुमार व उन्ही के गांव के 28 वर्षीय मदन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हरिपुरधार सीएससी से (army Soldier Manoj Rinta bike accident) प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical College Nahan) रेफर किया गया था, मगर नाहन पहुंचने से पहले ही ददाहू के समीप दोनों की मृत्यु हो गई.

Soldier Manoj Kumar Rinta funeral
सैन्य सम्मान के साथ जवान मनोज रिंटा का अंतिम संस्कार

आज शनिवार को ददाहू में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा शव परिजनों को सौंपे गए. मनोज के निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और समूचे क्षेत्र में माहौल गमगीन है. उनके चचेरे भाई निक्का रिंटा ने बताया कि मनोज के एक बड़े भाई नरेश की मृत्यु जहां 2 साल पहले एक दुर्घटना में हुई थी, तो वहीं रोशन रिंटा नामक दूसरे भाई का निधन भी करीब 8 माह पहले ट्रक हादसे में हुआ. परिवार में अब कमाने वाले केवल उनके एक मात्र भाई सुरेश रिंटा बचे है, जबकि पिता नैन सिंह का (army Soldier funeral in sirmaur) निधन काफी अरसा पहले हो चुका है.‌ कश्मीर में 19-डोगरा रेजिमेंट में तैनात जवान मनोज 5 दिन पहले घर आया था. परिवार के लोग इनकी शादी की भी सोंच रहे थे.

वहीं, एसडीएम संगड़ाह डॉ. विक्रम नेगी ने बताया कि सेना में कार्यरत मनोज व दूसरे मृतक मदन के परिजनों को प्रशासन की तरफ से 20-20 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है. उधर, डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि दुर्घटना को लेकर निजी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. इसी पंचायत की रहने वाली सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल सहित क्षेत्र के सभी भाजपा व कांग्रेस नेताओं सहित पूर्व सैनिक संगठन ने भी जवान मनोज के निधन पर शोक प्रकट किया है.

ये भी पढ़ें- खौफनाक था वैष्णो देवी भवन में भगदड़ का मंजर, एक-दूसरे को कुचलकर जान बचा रहे थे श्रद्धालु

नाहन: बाइक हादसे में जान गंवाने वाले उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार के गांव पंजाह के जवान मनोज कुमार रिंटा का शनिवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. दरअसल भारतीय सेना के जवान मनोज के अंतिम संस्कार में प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार हरिपुरधार सतेंद्र सिंह भी शामिल हुए. पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर सेना के आधा दर्जन जवानों की टुकड़ी पंजाह गांव पहुंचीं और सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

बता दें कि शुक्रवार को हरिपुरधार-रोनहाट मार्ग पर बाइक की प्राइवेट बस से टक्कर में भारतीय सेना में (Soldier Manoj Kumar Rinta funeral) कार्यरत 25 वर्षीय मनोज कुमार व उन्ही के गांव के 28 वर्षीय मदन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हरिपुरधार सीएससी से (army Soldier Manoj Rinta bike accident) प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical College Nahan) रेफर किया गया था, मगर नाहन पहुंचने से पहले ही ददाहू के समीप दोनों की मृत्यु हो गई.

Soldier Manoj Kumar Rinta funeral
सैन्य सम्मान के साथ जवान मनोज रिंटा का अंतिम संस्कार

आज शनिवार को ददाहू में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा शव परिजनों को सौंपे गए. मनोज के निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और समूचे क्षेत्र में माहौल गमगीन है. उनके चचेरे भाई निक्का रिंटा ने बताया कि मनोज के एक बड़े भाई नरेश की मृत्यु जहां 2 साल पहले एक दुर्घटना में हुई थी, तो वहीं रोशन रिंटा नामक दूसरे भाई का निधन भी करीब 8 माह पहले ट्रक हादसे में हुआ. परिवार में अब कमाने वाले केवल उनके एक मात्र भाई सुरेश रिंटा बचे है, जबकि पिता नैन सिंह का (army Soldier funeral in sirmaur) निधन काफी अरसा पहले हो चुका है.‌ कश्मीर में 19-डोगरा रेजिमेंट में तैनात जवान मनोज 5 दिन पहले घर आया था. परिवार के लोग इनकी शादी की भी सोंच रहे थे.

वहीं, एसडीएम संगड़ाह डॉ. विक्रम नेगी ने बताया कि सेना में कार्यरत मनोज व दूसरे मृतक मदन के परिजनों को प्रशासन की तरफ से 20-20 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है. उधर, डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि दुर्घटना को लेकर निजी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. इसी पंचायत की रहने वाली सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल सहित क्षेत्र के सभी भाजपा व कांग्रेस नेताओं सहित पूर्व सैनिक संगठन ने भी जवान मनोज के निधन पर शोक प्रकट किया है.

ये भी पढ़ें- खौफनाक था वैष्णो देवी भवन में भगदड़ का मंजर, एक-दूसरे को कुचलकर जान बचा रहे थे श्रद्धालु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.