नाहन: कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे प्रदेश सहित जिला सिरमौर में कर्फ्यू लगा है. ऐसे में सभी धार्मिक स्थलों को पूर्णतः बंद रखा गया है. अंजुमन इस्लामिया नाहन ने प्रदेश सहित जिला सिरमौर के मुस्लिम समुदाय से सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों की पूरी तरह से पालना करने की अपील की है. साथ ही इस बीच मस्जिदों में न जाने व घरों पर ही रहकर नमाज अदा करने का आग्रह किया है.
सदर अंजुमन इस्लामिया नाहन के अध्यक्ष याकूब बेग ने मुस्लिम भाइयों से अनुरोध करते हुए कहा कि नमाज मस्जिद में अदा करने की परंपरा का तब तक परहेज करें, जब तक कोरोना वायरस जैसी महामारी का प्रकोप खत्म नहीं हो जाता. उन्होंने कहा कि वर्तमान पस्थितियों को देखते हुए हम सभी को मस्जिद में जाने से परहेज करना होगा. घर पर रहकर ही नमाज को अदा करें.
अंजुमन इस्लामिया ने आग्रह करते हुए कहा क घर पर भी नमाज इकट्ठे होकर न पढ़ें, सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखें बनाकर नमाज अदा करें, ताकि हम सभी इस महामारी का डटकर मुकाबला कर सकें. उन्होंने सभी से प्रदेश व जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले निर्देशों की भी सख्ती से पालना करने का आग्रह किया, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.