शिलाई/सिरमौरः जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई के रोनहाट कस्बे में प्रशासन ने अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई है. प्रशासन की संयुक्त टीम ने एसडीएम शिलाई ने के नेतृत्व में रोनहाट कस्बा में लोक निर्माण विभाग की सड़क पर किए गए अवैध 9 कब्जे हटाए हैं. इस दौरान प्रशासन 5 खोखे और 4 रेहड़ियों को अपने कब्जे में लिया है.
जानकारी के अनुसार अवैध कब्जाधारियों की मनमानी के कारण कसबे में सड़क तंग हो गई थी. इससे अक्सर बाजार में जाम लगा रहता था. रास्ता तंग होने से हादसे होने का डर भी बना रहता था. इतना ही नहीं खोखों और रेहड़ियों के पीछे सरकारी दफ्तर बने हैं. ऐसे में कर्मचारियों को भी आवाजाही में भारी परेशानियोंं से गुजरना पड़ रहा था.
प्रशासन का कहना है कि समस्या अधिक होने पर स्थानीय पंचायत और प्रशासनिक अधिकारियों ने कब्जाधारियों को भी नोटिस दिया था, लेकिन कब्जाधरियों ने इस बात पर गौर नहीं किया. इसी को लेकर बुधवार को प्रशासन की ओर से कार्रवाई अमल में लाई गई है. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 9 लोगों के अवैध कब्जे हटाए हैं.
एसडीएम शिलाई हर्ष अमरिंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अवैध कब्जाधरियों पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई है. 9 लोगों के अवैध कब्जे हटाए गए हैं. भविष्य में अवैध कब्जे करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा में आनंद शर्मा का सरकार से सवाल, देश को बताएं लॉकडाउन से क्या फायदा हुआ ?
ये भी पढ़ें- IGMC में कोरोना से 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत, मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने जीती कोविड से जंग