नाहन: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नाहन इकाई ने कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से शुक्रवार को शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर और विश्वविद्यालय के कुलपति को एक ज्ञापन भेजा. छात्रों ने मांग की है कि परीक्षाओं की स्थिति को साफ किया जाए ताकि छात्र बेवजह के तनाव से बच सकें.
ज्ञापन के माध्यम से एबीवीपी की नाहन इकाई ने अपनी मांग को रखते हुए कहा कि कालेजों में छात्रों को अभी अस्थाई तौर पर अगली क्लास में दाखिला तो दिया गया है, लेकिन अभी तक न तो उनकी परीक्षाएं हुई हैं और न ही उन्हें प्रमोट किया गया है. इसको लेकर विद्यार्थियों में तनाव पनप रहा है और असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
एबीवीपी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अंशुल शर्मा ने कहा कि वर्तमान में यूजी के वार्षिक प्रणाली के छात्रों को अगले वर्ष में अस्थाई तौर पर दाखिला दिया है और ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की गई हैं, लेकिन इससे विद्यार्थी असमंजस में हैं कि वह वर्तमान में वह अपनी पढ़ाई को जारी रखें या नहीं.
एबीवीपी ने प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि वर्तमान में वार्षिक प्रणाली के छात्रों के हित में उचित निर्णय लेकर परीक्षाओं को लेकर अपना पक्ष साफ करें, ताकि विद्यार्थियों के अंदर तनावपूर्ण व असमंजस की स्थिति दूर हो सके.