नाहन: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित नदी (Yamuna Ghat of Paonta Sahib) उत्सव के अवसर पर शुक्रवार शाम पांवटा साहिब के यमुना घाट पर 11 हजार दीप जला कर मां यमुना आरती की गई. इस आरती के दौरान ऊर्जा मंत्री हिमाचल प्रदेश सुखराम चौधरी भी उपस्थित रहे. इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सुखराम ने कहा कि नदी उत्सव पर इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नदी को स्वच्छ रखना व इनका संरक्षण करना है, ताकि हमारी नदियां (11 thousand diya at Yamuna Ghat) साफ स्वच्छ और सुंदर रहे.
कुल मिलाकर (Minister Sukhram Choudhary in Paonta) यमुनाघाट पर 11 हजार दीपों की आरती के दौरान घाट का नजारा देखते ही बन रहा था. इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, उपमंडल अधिकारी विवेक महाजन व नगरपालिका के पार्षद उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: क्रिसमस के जश्न के लिए तैयार शिमला, क्राइस्ट चर्च में ऐतिहासिक पाइप ऑर्गन की सुनाई देगी धुन
इसके (Aarti performed Yamuna Ghat of Paonta) अलावा तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अरशद अहमद, उपतहसीलदार एवं कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद आरएस बेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी एवं स्थानीय गणमान्य भी यहां मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी-लेह रेल लाइन को मिली फॉरेस्ट क्लीयरेंस, अधिसूचना जारी