नाहन: हाल ही में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रभारी सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के विरोध में आज मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने जिला मुख्यालय नाहन में विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर के नेतृत्व में दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्य बस स्टैंड से लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए डीसी कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही डीसी सिरमौर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को इस मामले में एक ज्ञापन सौंप तुरंत हिमाचल प्रभारी सत्येंद्र जैन की रिहाई की मांग की.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर ने ईडी द्वारा हिमाचल प्रभारी सत्येंद्र जैन की ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी को असंवैधानिक करार दिया. हालांकि सत्येंद्र जैन ने पिछले 8 सालों में ईडी को जांच में पूरा सहयोग दिया, जिसमें ईडी को कुछ नहीं मिला. यहां तक की ईडी ने भी दिल्ली हाईकोर्ट में इस बात को कबूला है कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ न तो कोई एफआईआर है और न ही वह आरोपी है. ऐसे में किस आधार पर ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर प्रताड़ित किया जा रहा है.
मनीष ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में आने वाले नवंबर माह (Aam Aadmi Party in nahan) में चुनाव होने है. चुनाव को देखते हुए हिमाचल प्रभारी सत्येंद्र जैन प्रदेश में पूरी तरह से सक्रिय थे और जिस तरह से तेजी के साथ लाखों की संख्या में लोग केजरीवाल की नीतियों को देखते हुए आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे थे. करीब 15 लाख लोग पार्टी से जुड़े चुके थे. इसी बात से घबरा व डरकर प्रदेश की जयराम व केंद्र की मोदी सरकार ने बौखलाहट में सत्येंद्र जैन के खिलाफ यह षडयंत्र रचा.
उन्होंने आरोप लगाया कि जब-जब भी किसी राज्य में चुनाव होते हैं, तो जांच एजेंसियों को दुरूपयोग सरकार द्वारा किया जाता है और सत्येंद्र जैन के मामले में भी सरकार ने कुछ ऐसा ही किया. इससे जांच एजेंसियों पर भी सवाल उठ रहे हैं. मनीष ठाकुर ने कहा कि पार्टी को न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और जल्द ही सत्येंद्र जैन रिहा होकर फिर से प्रदेश में चुनावी प्रचार की बागडोर संभालेंगे. प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक हिमाचल प्रभारी सत्येंद्र जैन को रिहा नहीं कर दिया जाता, तब तक जगह-जगह पार्टी के प्रदर्शन जारी रहेंगे.