ETV Bharat / city

पांवटा साहिब के 65 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत, देहरादून में होगा अंतिम संस्कार - हिमाचल कोरोना न्यूज

पांवटा साहिब में 65 साल के बुजुर्ग की कोरोना के कारण मौत हो गई है. मृतक का अंतिम संस्कार कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार देहरादून में किया जाएगा.

65 years old man died due to corona
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 10:44 AM IST

पांवटा साहिब: जिला में कोरोना संक्रमित के मामलों में रोजाना इजाफा हो रहा है, तो वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 6 में रहने वाले 65 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से देहरादून के अस्पताल में मौत हो गई है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने पांवटा सिविल अस्पताल में कोविड-19 का टेस्ट करवाया था, जिसके बाद 15 सितंबर उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. मंगलवार को उपचार के दौरान देर शाम को ही उसने दम तोड़ दिया. मौत के बाद देहरादून में ही कोविड-19 गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बीएमओ डॉ. अजय देओल ने बताया कि पांवटा साहिब के चुंगी नंबर 6 के एक व्यक्ति ने देहरादून के अस्पताल में कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है. जिसे कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार देहरादून में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 292895 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 277852 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है और 296 लोगों का रिजल्ट आना अभी बाकि है. वहीं, कोरोना से 178 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

ये भी पढ़ें: ज्वालामुखी में सड़क टायरिंग की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल, BDC सदस्य ने लगाए गम्भीर आरोप

पांवटा साहिब: जिला में कोरोना संक्रमित के मामलों में रोजाना इजाफा हो रहा है, तो वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 6 में रहने वाले 65 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से देहरादून के अस्पताल में मौत हो गई है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने पांवटा सिविल अस्पताल में कोविड-19 का टेस्ट करवाया था, जिसके बाद 15 सितंबर उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. मंगलवार को उपचार के दौरान देर शाम को ही उसने दम तोड़ दिया. मौत के बाद देहरादून में ही कोविड-19 गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बीएमओ डॉ. अजय देओल ने बताया कि पांवटा साहिब के चुंगी नंबर 6 के एक व्यक्ति ने देहरादून के अस्पताल में कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है. जिसे कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार देहरादून में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 292895 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 277852 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है और 296 लोगों का रिजल्ट आना अभी बाकि है. वहीं, कोरोना से 178 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

ये भी पढ़ें: ज्वालामुखी में सड़क टायरिंग की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल, BDC सदस्य ने लगाए गम्भीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.