ETV Bharat / city

जम्मू-कश्मीर से 42 श्रमिक पहुंचे पांवटा साहिब, गुरुद्वारा बिल्डिंग में किया क्वारंटाइन

जम्मू-कश्मीर में फंसे जिला सिरमौर के 42 मजदूरों को दो बसों के माध्यम से पांवटा साहिब लाया गया. सभी लोगों को पांवटा साहिब के अग्रसेन चौक स्थित गुरुद्वारा बिल्डिंग में क्वारंटाइन किया गया है. इस दौरान मौके पर विधायक व प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहे.

himachali labor back in paonta sahib
himachali labor back in paonta sahib
author img

By

Published : May 11, 2020, 6:22 PM IST

पांवटा साहिबः लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रदेश सरकार व प्रशासन ने लोगों को बड़ी राहत दी है. बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों को घर लौटने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर में फंसे जिला सिरमौर के 42 मजदूरों को दो बसों के माध्यम से पांवटा साहिब लाया गया.

सभी लोगों को पांवटा साहिब के अग्रसेन चौक स्थित गुरुद्वारा बिल्डिंग में क्वारंटाइन किया गया है. इस दौरान मौके पर विधायक व प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहे. पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि बाहरी राज्यों में फंसे पांवटा साहिब के सभी लोगों को घर पहुंचाने के लिए हर एक प्रयास किए जा रहे हैं.

वीडियो

पिछले हफ्ते 90 लोगों को चंडीगढ़ से वापस लाया गया था. अब जम्मू में फंसे लोगों को भी घर वापसी की जा रही है. सभी लोग पांवटा साहिब के गिरीपार क्षेत्र के रहने वाले हैं. इन सभी को जांच के बाद घर भेज दिया जाएगा. क्वारंटाइन सेंटर में इनके रहने और खाने का प्रबंध प्रशासन की ओर से किया जाएगा.

पांवटा साहिब विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि बाहरी क्षेत्र से लौटे कुछ लोगों ने बताया कि किराए का वाहन लेकर यहां पहुंचे हैं, तो कुछ जम्मू से पैदल हिमाचल बॉर्डर तक पहुंचे थे. सभी प्रशासन द्वारा खर्च की गई राशि का भुगतान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- LOCKDOWN 3.0: पेट्रोल पंप वीरान, 90 प्रतिशत घटी सेल

पांवटा साहिबः लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रदेश सरकार व प्रशासन ने लोगों को बड़ी राहत दी है. बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों को घर लौटने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर में फंसे जिला सिरमौर के 42 मजदूरों को दो बसों के माध्यम से पांवटा साहिब लाया गया.

सभी लोगों को पांवटा साहिब के अग्रसेन चौक स्थित गुरुद्वारा बिल्डिंग में क्वारंटाइन किया गया है. इस दौरान मौके पर विधायक व प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहे. पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि बाहरी राज्यों में फंसे पांवटा साहिब के सभी लोगों को घर पहुंचाने के लिए हर एक प्रयास किए जा रहे हैं.

वीडियो

पिछले हफ्ते 90 लोगों को चंडीगढ़ से वापस लाया गया था. अब जम्मू में फंसे लोगों को भी घर वापसी की जा रही है. सभी लोग पांवटा साहिब के गिरीपार क्षेत्र के रहने वाले हैं. इन सभी को जांच के बाद घर भेज दिया जाएगा. क्वारंटाइन सेंटर में इनके रहने और खाने का प्रबंध प्रशासन की ओर से किया जाएगा.

पांवटा साहिब विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि बाहरी क्षेत्र से लौटे कुछ लोगों ने बताया कि किराए का वाहन लेकर यहां पहुंचे हैं, तो कुछ जम्मू से पैदल हिमाचल बॉर्डर तक पहुंचे थे. सभी प्रशासन द्वारा खर्च की गई राशि का भुगतान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- LOCKDOWN 3.0: पेट्रोल पंप वीरान, 90 प्रतिशत घटी सेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.