पांवटा साहिब: प्रदेश में कोरोना के बीच भी सड़क हादसे के मामले भी सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में रविवार को बाइक और साइकिल सवार की टक्कर हो गई. हादसे में चार लोगों के घायल होने की खबर है.
सड़क हादसे में चार लोग घायल
जानकारी के अनुसार हादसा जामनीवाला रोड पर हुआ है. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है. वहीं, तीन लोगों का इलाज पांवटा सिविल अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस कर रही मामले में जांच
अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर कमल पाशा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जामनीवाला से एक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है. हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं, पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार नई शिक्षा नीति को प्रभावशाली तरीके से लागू करने की बना रही योजना: CM
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना से निपटने में जयराम सरकार फेल, हाई कोर्ट को देने पड़ रहे निर्देश: विनय शर्मा