पांवटा साहिबः नगर परिषद पांवटा साहिब के 13 वार्डों में 39 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि के दिन किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया. नामांकन भरने के बाद सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं का वोट पाने के लिए जुट गए हैं.
वहीं, एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 वार्डों में किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया है. प्रत्याशी मे वार्ड नंबर 1 से निर्मल कौर, पिंकी देवी, वार्ड नंबर 2 से दीपक, कर्मबिंदर सिंह, रायचंद, वार्ड नंबर 3 से राजरानी, मोनिका शर्मा, अमनदीप और राजविंदर, वार्ड नंबर 4 से दीपा शर्मा, सरला शर्मा, वार्ड नंबर 5 से नेहा, अंजना भंडारी, सुमित्रा, वार्ड नंबर 6 से रविंदर पाल सिंह, सुशील तोमर, हरविंदर कौर मैदान में हैं.
वहीं, वार्ड नंबर 7 से श्यामलाल, ओम प्रकाश कटारिया, वार्ड नंबर 8 से संजय सिंघल, रोहतास नागिया, वार्ड नंबर 9 से रेनू डोगरी, मीनू गुप्ता, सुदेश शर्मा, शबाना व कविता, वार्ड 10 से मधुकर डोगरी, अलीम खान, इंद्रजीत सिंह मीका, हेमा शर्मा, वार्ड 11 से हरप्रीत शाही, राजेंद्र सिंह, नीरज गर्ग, वार्ड नंबर 12 से ममता सैनी, इंदिरा चौहान, वार्ड नंबर 13 से सीमा चौधरी, कविता शर्मा, संगीता, संध्या चुनावी मैदान में हैं.
एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि 24, 26 और 28 दिसबंर को उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया रखी गई थी. इससे पहले दिन पांच और दूसरे दिन 26 ने नामांकन दाखिल किए थे तो वहीं तीसरे दिन 8 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं.
ये भी पढ़ें- नए साल पर बेरोजगार युवाओं को तोहफा, पुलिस के 1334 पद भरने को मिली मंजूरी