ETV Bharat / city

SIRMAUR में टिप्पर खाई में गिरा, 3 की मौत 2 घायल - टिप्पर खाई में गिरा

सिरमौर जिले (Sirmaur District) में मंगलवार (Tuesday) को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक टिप्पर 400 फीट गहरी खाई में गिरने के कारण हादसा हुआ. वहीं, एसडीएम डॉ. विक्रम नेगी (SDM Dr. Vikram Negi) ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को 25-25 व घायलों को 5-5 हजार की तुरंत फौरी राहत राशि जारी की गई है.

सिरमौर
सिरमौर
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 5:54 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले में मंगलवार (Tuesday) को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक एक टिप्पर (tipper) के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई. हादसा संगड़ाह उपमंडल (Sangrah Sub-Division) के तहत रजाना-बड़ग सड़क मार्ग पर खड़ोण नाला के पास हुआ. यहां टिप्पर नंबर एचपी71-0482 तकरीबन 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त टिप्पर भूतमड़ी चूना खदान पर खड़ोण नाला में चूना पत्थर खाली करने के बाद वापस चूना खदान की तरफ जा रहा था. इसी बीच थोड़ी दूर जाने पर यह गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन में चालक सहित 5 लोग सवार थे, जिनमें से 3 की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. 2 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जिनकी पहचान 20 वर्षीय रविंद्र पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव धवाड़ी व 47 वर्षीय जगिया निवासी गनोग के रूप में हुई है.

हादसे में 3 अन्यों में से दो सगे भाई 26 वर्षीय अशोक व 22 वर्षीय संजय पुत्र मेला राम निवासी नेरबाग के अलावा 19 वर्षीय पवन उर्फ निखिल निवासी गांव चांबी को स्थानीय ग्रामीणों ने घायल अवस्था में ददाहू अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) रेफर कर दिया गया.

अशोक ने नाहन में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. सभी खान पर मजदूरी का काम करते थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस थाना संगड़ाह के एएसआई बालाराम ठाकुर (Sangrah ASI Balaram Thakur) ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. एसडीएम डॉ. विक्रम नेगी (SDM Dr. Vikram Negi) ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को 25-25 व घायलों को 5-5 हजार की तुरंत फौरी राहत राशि जारी की गई.

ये भी पढ़ें : HAMIRPUR: SHOPPING COMPLEX में दस दुकानें मिलेंगी नगर परिषद को, DC के साथ पार्किंग पर भी हुई चर्चा

नाहन: सिरमौर जिले में मंगलवार (Tuesday) को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक एक टिप्पर (tipper) के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई. हादसा संगड़ाह उपमंडल (Sangrah Sub-Division) के तहत रजाना-बड़ग सड़क मार्ग पर खड़ोण नाला के पास हुआ. यहां टिप्पर नंबर एचपी71-0482 तकरीबन 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त टिप्पर भूतमड़ी चूना खदान पर खड़ोण नाला में चूना पत्थर खाली करने के बाद वापस चूना खदान की तरफ जा रहा था. इसी बीच थोड़ी दूर जाने पर यह गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन में चालक सहित 5 लोग सवार थे, जिनमें से 3 की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. 2 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जिनकी पहचान 20 वर्षीय रविंद्र पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव धवाड़ी व 47 वर्षीय जगिया निवासी गनोग के रूप में हुई है.

हादसे में 3 अन्यों में से दो सगे भाई 26 वर्षीय अशोक व 22 वर्षीय संजय पुत्र मेला राम निवासी नेरबाग के अलावा 19 वर्षीय पवन उर्फ निखिल निवासी गांव चांबी को स्थानीय ग्रामीणों ने घायल अवस्था में ददाहू अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) रेफर कर दिया गया.

अशोक ने नाहन में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. सभी खान पर मजदूरी का काम करते थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस थाना संगड़ाह के एएसआई बालाराम ठाकुर (Sangrah ASI Balaram Thakur) ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. एसडीएम डॉ. विक्रम नेगी (SDM Dr. Vikram Negi) ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को 25-25 व घायलों को 5-5 हजार की तुरंत फौरी राहत राशि जारी की गई.

ये भी पढ़ें : HAMIRPUR: SHOPPING COMPLEX में दस दुकानें मिलेंगी नगर परिषद को, DC के साथ पार्किंग पर भी हुई चर्चा

Last Updated : Nov 23, 2021, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.