नाहन: सदर पुलिस थाना नाहन की पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले दो व्यक्तियों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पुलिस ने 44.4 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने बीती देर रात कौलावालाभूंड मार्ग (Chitta recovered in Nahan) पर शिकारडी क्षेत्र में एक कार से यह 44.4 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. हालांकि अभी पुलिस दोनों आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं कर रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी हरियाणा के नारायणगढ़ के रहने वाले हैं. इस मामले में पुलिस ने हरियाणा नंबर की उस कार को भी कब्जे में लिया है, जिसमें आरोपी सवार थे.
दरअसल इस मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा (Chitta recovered in Sirmaur) के नारायणगढ़ के रहने वाले दो व्यक्तियों द्वारा चिट्टे की खेप को लाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने शिकारडी में नाकाबंदी की गई थी. कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने नशे की यह बड़ी खेप बरामद की. बरामद की गई खेप की कीमत नशे के बाजार में लाखों रुपये आंकी जा रही है.
उधर, पूछे जाने पर डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने (2 people arrested with chitta in Nahan) कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वह इतनी खेप कहां से लेकर आए थे और इसे किसे सौंपा जाना था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगामी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- अवैध शराब मामले में आबकारी विभाग की एक और बड़ी कार्रवाई, सिरमौर में शराब फैक्ट्री सील